टाटा मोटर्स को जुलाई-सितंबर तिमाही में 307 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

Edited By Updated: 27 Oct, 2020 06:27 PM

tata motors reported a net loss of rs 307 crore

टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 307.26 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी को 187.7 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने...

मुंबईः टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 307.26 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी को 187.7 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने मंगलवार को कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय घटकर 53,530 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 65,431.95 करोड़ रुपए थी। एकल आधार पर कंपनी को समीक्षाधीन तिमाही में 1,212.45 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 1,281.97 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। 

एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय इस दौरान 9,668.10 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल समान तिमाही में 10,000.48 करोड़ रुपए थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी की इकाई जगुआर लैंड रोवर की आय 4.4 अरब पौंड रही। यह चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के मुकाबले 52.2 प्रतिशत अधिक है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 28.5 प्रतिशत कम है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के इस ब्रांड ने कर पूर्व 6.5 करोड़ पौंड का लाभ अर्जित किया है। यह इससे पिछली अप्रैल-जून तिमाही के 41.3 करोड़ पौंड के नुकसान से बेहतर स्थिति है। जबकि पिछले साल समान तिमाही में इस ब्रांड का कर पूर्व लाभ 15.6 करोड़ पौंड था। 

कंपनी ने कहा, ‘‘कई देशों में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के डर और भूराजनीतिक जोखिमों के बावजूद कंपनी को आने वाले महीनों में मांग एवं आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद है। इससे धीरे-धीरे सुधार होने की उम्मीद है।''   
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!