Sundar Pichai on AI: कभी भी फट सकता है AI बबल! गूगल CEO की बड़ी चेतावनी

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 12:10 PM

the ai  bubble could burst at any time google ceo issues a major warning

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि एआई पर अंधा भरोसा करना गलत है, क्योंकि यह तकनीक अभी भी गलतियां कर रही है। पिचाई के मुताबिक, मौजूदा समय में एआई में हो रहा भारी निवेश एक तरह के बबल...

बिजनेस डेस्कः गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि एआई पर अंधा भरोसा करना गलत है, क्योंकि यह तकनीक अभी भी गलतियां कर रही है। पिचाई के मुताबिक, मौजूदा समय में एआई में हो रहा भारी निवेश एक तरह के बबल जैसा है, जो कभी भी फट सकता है और इसका असर दुनिया की लगभग हर कंपनी पर पड़ेगा, जिसमें गूगल भी शामिल है।

क्या कहा पिचाई ने?

पिचाई ने कहा कि एआई का इस्तेमाल केवल एक “वैकल्पिक सूचना स्रोत” की तरह करना चाहिए, न कि पूरी तरह से उस पर निर्भर होना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि आज भी लोग भरोसेमंद जानकारी के लिए गूगल सर्च का ही इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि कंपनी के पास ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो ज्यादा सटीक और विश्वसनीय जानकारी देने में सक्षम हैं। इसके मुकाबले एआई टूल्स अभी भी कई बार गलत जवाब देते हैं, इसलिए इनके आउटपुट को आंख बंद करके सही नहीं मान लेना चाहिए।

पिचाई ने आगे कहा कि एआई क्रिएटिव कामों में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है लेकिन इसकी सीमाओं को समझना जरूरी है। उन्होंने सलाह दी कि यूजर्स को एआई टूल्स का इस्तेमाल समझदारी के साथ करना चाहिए और यह जानना होगा कि कौन-सी स्थिति में एआई पर कितना भरोसा किया जा सकता है।

गूगल की रणनीति

गूगल की एआई रणनीति के बारे में बात करते हुए पिचाई ने बताया कि कंपनी की मजबूती इस बात में है कि उसकी ज्यादातर टेक्नोलॉजी चिप्स, डेटा, एआई मॉडल और रिसर्च गूगल खुद विकसित करता है। इससे कंपनी को एआई मार्केट में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में बढ़त मिलती है।

इसके साथ ही गूगल ब्रिटेन में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने की दिशा में बढ़ रहा है। कंपनी अगले दो साल में यूके में रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 5 अरब पाउंड के बड़े निवेश की तैयारी कर रही है। पिचाई के अनुसार, गूगल ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और वहां अपने एआई इकोसिस्टम का विस्तार करना चाहता है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!