8 साल बाद GST में होने जा रहा सबसे बड़ा बदलाव, PMO ने दी मंजूरी

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 10:42 AM

the biggest change is going to happen in gst after 8 years

सरकार वस्तु एवं सेवा कर (GST) में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस बदलाव को हरी झंडी दे दी है। अगस्त में संसद के मानसून सत्र के बाद होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में 12% टैक्स स्लैब को हटाने का प्रस्ताव रखा जा...

बिजनेस डेस्कः सरकार वस्तु एवं सेवा कर (GST) में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस बदलाव को हरी झंडी दे दी है। अगस्त में संसद के मानसून सत्र के बाद होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में 12% टैक्स स्लैब को हटाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। सूत्रों की मानें तो जीएसटी लागू होने के आठ साल बाद यह पहला बड़ा बदलाव होगा।

क्या हो सकता है बदलाव?

वर्तमान में GST में पांच प्रमुख स्लैब हैं: 0%, 5%, 12%, 18% और 28%। प्रस्ताव के तहत 12% के स्लैब को हटाकर इसमें आने वाले उत्पादों को या तो 5% या 18% में डाला जाएगा। इससे टैक्स सिस्टम को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

क्यों किया जा रहा है ये सुधार?

टैक्स ढांचे को सरल करने, प्रक्रियाओं को आसान बनाने और व्यापारियों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। सरकार का मानना है कि स्थिर टैक्स व्यवस्था और मजबूत अर्थव्यवस्था ऐसे सुधारों के लिए अनुकूल समय है।

क्या कहती है इंडस्ट्री?

पिछले कुछ महीनों में उद्योग जगत ने सरकार से जीएसटी ढांचे में संशोधन की मांग की थी, खासकर टैक्स स्लैब और प्रक्रियाओं को लेकर। इस बदलाव से कारोबारी माहौल बेहतर होने की उम्मीद है।

मुआवजा उपकर की भी समीक्षा

28% स्लैब में आने वाले उत्पादों पर लगा मुआवजा उपकर भी समीक्षा के दायरे में है। यह उपकर राज्यों को जीएसटी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लगाया गया था, जिसे अब 2026 तक बढ़ा दिया गया है।

 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!