बाजार हरे निशान पर बंद, 3295 रुपए टूटा इस कंपनी का शेयर, निवेशकों को तगड़ा नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Nov, 2024 05:06 PM

the market closed on the green mark this stock fell by rs 3295

आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर हुई जब कि कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। इस बीच टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Limited) आज फोकस में रहे।

बिजनेस डेस्कः आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर हुई जब कि कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। इस बीच टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Limited) आज फोकस में रहे।

मंगलवार को कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई। एमआरएफ के शेयर आज कारोबार के दौरान करीब 3300 रुपए तक टूट गए। कंपनी के शेयर आज करीबन 3% यानी 3,295 रुपए तक टूटकर 118000.80 रुपए के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। इसका आज का इंट्रा डे हाई प्राइस 121296.70 रुपए रहा। कारोबार के अंत में यह शेयर 119899.95 रुपए पर बंद हुआ, जिस कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ।     

8 नवंबर को बोर्ड की बैठक

बता दें कि हाल ही में एमआरएफ लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की शुक्रवार, 8 नवंबर, 2024 को होगी। इसमें 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन और समेकित अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों पर विचार और अप्रूवल दिया जाएगा। इसके अलावा अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया जाएगा। अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 19 नवंबर, 2024 को होगा। 

कंपनी का कारोबार

एमआरएफ, या एमआरएफ टायर्स, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय टायर निर्माण कंपनी है और भारत में टायरों की सबसे बड़ी निर्माता है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है। बता दें कि एमआरएफ लिमिटेड देश का सबसे महंगा शेयर है। MRF का पूरा नाम ( मद्रास रबर फैक्ट्री ) है। यह भारत की नंबर 1 टायर निर्माण कंपनी है। इसकी शुरुआत वर्ष 1946 में केएम मैमन मपिल्लई ने एक छोटे खिलौने वाले गुब्बारे बनाने वाली इकाई के रूप में की थी। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 151,283.40 रुपए और 52 वीक का लो प्राइस 107,010 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 50,851.28 करोड़ रुपए है।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!