Adani Group की इस कंपनी के शेयर का होगा 5 हिस्सों में बंटवारा, दे चुका है 1500% से ज्यादा का रिटर्न

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 01:16 PM

the shares of this company of adani group will be divided into 5 parts

अडानी ग्रुप की बिजली कंपनी अडानी पावर (Adani Power) अपने शेयरों को 1:5 रेश्यो में बांटने जा रही है यानी हर 1 शेयर को 5 शेयरों में बदला जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस कदम से छोटे और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी। इसके लिए कंपनी को बोर्ड की तरफ से...

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप की बिजली कंपनी अडानी पावर (Adani Power) अपने शेयरों को 1:5 रेश्यो में बांटने जा रही है यानी हर 1 शेयर को 5 शेयरों में बदला जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस कदम से छोटे और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी। इसके लिए कंपनी को बोर्ड की तरफ से मजूरी भी मिल गई है। वर्तमान में अडानी पावर के शेयर का प्राइस 600 रुपए से ऊपर है।

क्या होगा बदलाव?

मौजूदा ₹10 वाले शेयर को 5 हिस्सों में विभाजित कर ₹2 फेस वैल्यू का किया जाएगा।
शेयर की कुल होल्डिंग वैल्यू वही रहेगी, सिर्फ संख्या बढ़ जाएगी।
इक्विटी शेयरों की संख्या 2,480 करोड़ से बढ़कर 12,400 करोड़ हो जाएगी।

स्टॉक स्प्लिट की डेट

कंपनी ने रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की है। यह सदस्यों की मंजूरी के बाद तय होगी।

स्टॉक परफॉर्मेंस

  • 1 महीने में +5%
  • 3 महीने में +10%
  • 6 महीने में +20%
  • 1 साल में -6%
  • 5 साल में +1505% का रिटर्न

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट में कंपनी एक शेयर को छोटे हिस्सों में बांट देती है ताकि शेयर की कीमत कम हो और ज्यादा निवेशक आसानी से खरीद सकें। इस प्रक्रिया से कंपनी का मार्केट कैप नहीं बदलता लेकिन शेयर की लिक्विडिटी बढ़ जाती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!