फिर डीजल में लगी आग, 25 पैसे प्रति लीटर हो गया महंगा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Sep, 2021 10:56 AM

then diesel caught fire became costlier by 70 paise per liter in 4 days

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को फिर डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है। देश भर में डीजल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। पिछले 4 दिन में तीसरी बार डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। 4 दिन में डीजल की कीमत 70 पैसे प्रति

बिजनेस डेस्कः सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को फिर डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है। देश भर में डीजल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। पिछले 4 दिन में तीसरी बार डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। 4 दिन में डीजल की कीमत 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। हालांकि पेट्रोल की कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली के बाजार में सोमवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 101.19 रुपए पर स्थिर रहा लेकिन डीजल 25 पैसे की छलांग लगा कर 89.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

PunjabKesari

क्यों बढ़ रही है डीजल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल भले ही महंगा बिक रहा हो लेकिन यहां सरकारी तेल कंपनियां उस हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी नहीं कर रही हैं। वैसे भी डीजल (Diesel) महंगा ईंधन होने के बावजूद भारत में यह पेट्रोल के मुकाबले सस्ता बिकता है। इस साल के शुरूआती महीनों के दौरान कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस दौरान 41 दिनों तक डीजल के दाम में कोई फेरदबल नहीं हुआ था। इन दिनों पिछले 18 दिनों से इसके दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ था लेकिन पिछले 4 दिन में यह 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

क्या हैं आज के रेट

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.19 89.32
मुंबई 107.26 96.94
चेन्नई 98.96 93.93
कोलकाता 101.62 92.42
चंडीगढ़ 97.40 89.06
नोएडा 98.52 89.92
पटना 103.79 95.40

PunjabKesari

90 डॉलर तक जा सकती है कीमत
कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का दौर जारी है। इस महीने हर सप्ताह कच्चा तेल (Crude Oil) चढ़ कर बंद हुआ। दरअसल, अमेरिका में इन दिनों कच्चे तेल का स्टॉक तीन साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। इस बीच वहां पेट्रोलियम पदार्थों की खपत तेजी से बढ़ रही है। इसलिए स्पॉट मार्केट से खरीदारी जारी है। यही वजह है कि शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के भी पार चला गया। आज भी सिंगापुर के बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 79.15 डॉलर प्रति बैरल पर खुला जो कि पिछले दिन के मुकाबले 01.06 डॉलर अधिक है। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 01.04 डॉलर बढ़ कर 75.02 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि ब्रेंट की कीमत इस साल के अंत तक 90 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है।

PunjabKesari

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!