Penny Stocks: 10 रुपए से कम कीमत वाले इन दो पेनी स्टॉक्स ने किया कमाल, रोजाना लगा रहा अपर सर्किट

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 03:14 PM

these two penny stocks priced below rs 10 did wonders

शेयर बाजार में सोमवार की शुरुआत हल्की उठा-पटक के साथ हुई लेकिन कुछ पेनी स्टॉक्स ऐसे रहे जो खुलते ही अपने अपर सर्किट पर पहुंच गए। इनमें Avance Technologies Ltd और Padam Cotton Yarns Ltd दो ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनकी कीमतें 10 रुपए से भी कम हैं लेकिन...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में सोमवार की शुरुआत हल्की उठा-पटक के साथ हुई लेकिन कुछ पेनी स्टॉक्स ऐसे रहे जो खुलते ही अपने अपर सर्किट पर पहुंच गए। इनमें Avance Technologies Ltd और Padam Cotton Yarns Ltd दो ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनकी कीमतें 10 रुपए से भी कम हैं लेकिन इन्होंने पिछले एक महीने में निवेशकों को 60% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Avance Technologies Ltd

  • सोमवार को शेयर 1.64% की तेजी के साथ ₹1.24 पर खुला।
  • पिछले एक महीने में शेयर ने लगभग 68% का रिटर्न दिया है। एक महीने पहले इसकी कीमत ₹0.74 थी।
  • हालांकि, पिछले एक साल में इसका रिटर्न करीब 41% रहा है।
  • बीते कुछ सत्रों से इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

Padam Cotton Yarns Ltd

  • सोमवार को शेयर ₹6.45 के अपर सर्किट पर खुला।
  • एक महीने में इस स्टॉक ने करीब 61% का रिटर्न दिया है। इसकी कीमत पहले ₹4 थी।
  • अगर आपने एक महीने पहले ₹1 लाख निवेश किए होते, तो अब उनकी वैल्यू ₹1.61 लाख हो गई होती।
  • हालांकि, इसका लंबी अवधि का प्रदर्शन कमजोर रहा है। पिछले 6 महीनों में इसमें 45% की गिरावट आई है।

इन दोनों स्टॉक्स में निवेश करने से पहले निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे स्टॉक्स की फंडामेंटल स्थिति और जोखिम को जरूर जांचें, क्योंकि पेनी स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव काफी तेज हो सकता है।
  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!