Big Bonus: कर्मचारियों पर मेहरबान हुई यह कंपनी, बांट दी 7 महीने की सैलरी बोनस के रूप में

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 May, 2025 11:33 AM

this company was kind to its employees distributed 7 45 months salary

जहां एक तरफ दुनियाभर की बड़ी-बड़ी कंपनियां मुनाफा कमाने के बावजूद अपने कर्मचारियों की मेहनत को नजरअंदाज कर रही हैं, वहीं सिंगापुर की एक एयरलाइन ने सबको चौंका दिया है। कंपनी ने न सिर्फ शानदार कमाई की, बल्कि उसका सीधा लाभ अपने कर्मचारियों को भी दिया।...

बिजनेस डेस्कः जहां एक तरफ दुनियाभर की बड़ी-बड़ी कंपनियां मुनाफा कमाने के बावजूद अपने कर्मचारियों की मेहनत को नजरअंदाज कर रही हैं, वहीं सिंगापुर की एक एयरलाइन ने सबको चौंका दिया है। कंपनी ने न सिर्फ शानदार कमाई की, बल्कि उसका सीधा लाभ अपने कर्मचारियों को भी दिया। सिंगापुर एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों को 7.45 महीने की सैलरी के बराबर बोनस देकर यह साबित कर दिया कि असली सफलता तभी है जब आप अपनी टीम के साथ उसे साझा करें।

बंपर मुनाफे की सौगात

सिंगापुर एयरलाइंस ने 2024-25 में 2.78 अरब डॉलर (करीब ₹26,000 करोड़) का शुद्ध लाभ कमाया है, जो बाजार अनुमानों से कहीं ज्यादा है। कंपनी ने कहा कि इस सफलता में उसके कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का बड़ा योगदान है, इसलिए यह बोनस देना उनके योगदान का सम्मान है।

हालांकि यह बोनस पिछले साल के 7.94 महीने की सैलरी के बोनस से थोड़ा कम है, फिर भी यह कंपनी के 19.5 अरब डॉलर (₹1.7 लाख करोड़) के रिकॉर्ड राजस्व को दर्शाता है।

खुशी के बीच सतर्कता भी

बढ़िया नतीजों के बावजूद कंपनी ने भविष्य को लेकर सतर्क रुख अपनाया है। सिंगापुर एयरलाइंस ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, व्यापार तनाव और अमेरिकी टैरिफ नीतियों को हवाई यात्रा की मांग पर संभावित असर डालने वाला बताया है। कंपनी ने यह भी कहा कि कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट में आने वाली चुनौतियों पर वह लगातार नजर रख रही है।

भारतीय कनेक्शन: एयर इंडिया और विस्तारा की भूमिका

सिंगापुर एयरलाइंस के मुनाफे में भारतीय कंपनी एयर इंडिया का भी अप्रत्यक्ष योगदान रहा है। एयर इंडिया के साथ विलय हो चुकी विस्तारा में सिंगापुर एयरलाइंस की 49% हिस्सेदारी है। ग्रुप की कुल कमाई सालाना आधार पर 2.8% बढ़ी है। साथ ही ई-कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव की वजह से कार्गो सेवाओं की मांग भी बढ़ी, जिससे 4.4% की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, कार्गो दरों में 7.8% की गिरावट और बढ़ती लागत ने कंपनी के ऑपरेशनल प्रॉफिट को 37% तक घटाकर 1.71 अरब डॉलर कर दिया।

यात्रियों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर

बीते वर्ष 3.94 करोड़ यात्रियों ने सिंगापुर एयरलाइंस की सेवाओं का लाभ उठाया, जो कंपनी के इतिहास का एक नया रिकॉर्ड है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!