Multibagger Stock Returns: इस शेयर ने दिया 64,000% रिटर्न, जिसने किया भरोसा वो आज करोड़पति

Edited By Updated: 10 Jul, 2025 04:02 PM

this stock gave 64 000 return whoever trusted it is a millionaire today

शेयर बाजार को अक्सर संभावनाओं और जोखिमों का खेल कहा जाता है। यहां बड़े-बड़े विशेषज्ञ भी कई बार चूक जाते हैं, जबकि कुछ छोटी कंपनियों के स्टॉक्स चमत्कार कर जाते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है IIR Power Electronics Ltd का, जिसका शेयर कभी मात्र ₹4.20 में...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार को अक्सर संभावनाओं और जोखिमों का खेल कहा जाता है। यहां बड़े-बड़े विशेषज्ञ भी कई बार चूक जाते हैं, जबकि कुछ छोटी कंपनियों के स्टॉक्स चमत्कार कर जाते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है IIR Power Electronics Ltd का, जिसका शेयर कभी मात्र ₹4.20 में मिलता था लेकिन आज इसकी कीमत ₹2,694 तक पहुंच चुकी है।

64,000% से ज्यादा का रिटर्न

IIR Power Electronics ने अब तक करीब 64,000% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक ने 19 साल पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू ₹6 करोड़ से अधिक हो चुकी होती।

हाल की चाल और लंबी अवधि की कमाई

हालांकि, हाल ही में 9 जुलाई 2025 को इस स्टॉक में 1.33% की गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव ₹2,694 पर आ गया। पिछले एक साल में यह शेयर लगभग 10% तक गिरा है, लेकिन पांच साल की अवधि में इसने करीब 8,800% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

कंपनी क्या करती है?

IIR Power Electronics Ltd एक ऐसी कंपनी है जो सेमीकंडक्टर डिवाइस और सेमीकंडक्टर मॉड्यूल का निर्माण करती है। इस सेक्टर में लगातार बढ़ती मांग के चलते कंपनी के शेयर ने जबरदस्त उछाल दिखाया है।

मल्टीबैगर स्टॉक का सबक

इस स्टॉक की कहानी उन निवेशकों के लिए एक प्रेरणा है जो लॉन्ग टर्म निवेश को लेकर गंभीर हैं। यह दिखाता है कि धैर्य और सही समय पर निवेश करके किस तरह बड़ा फायदा उठाया जा सकता है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!