क्रिप्टो मार्केट में आज फिर गिरावट, जानें कितनी है बिटकॉइन की कीमत

Edited By Updated: 17 Jun, 2022 11:04 AM

today again the fall in the crypto market know how much is the

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कल गुरुवार को बेशक ग्रीन कलर नजर आया हो लेकिन आज फिर से बाजार में बड़ी गिरावट आई है। शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:38 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 7.26 फीसदी की गिरावट के साथ 885 बिलियन डॉलर पर आ गई है।

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कल गुरुवार को बेशक ग्रीन कलर नजर आया हो लेकिन आज फिर से बाजार में बड़ी गिरावट आई है। शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:38 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 7.26 फीसदी की गिरावट के साथ 885 बिलियन डॉलर पर आ गई है। इसकी मार्केटकैप लगातार कम हो रही है। आज बिटकॉइन और इथेरियम में भी बड़ी गिरावट आई है।

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से बिटकॉइन 8.18 फीसदी गिरकर $20,428.07 पर ट्रेड कर रहा है। केवल पिछले 7 दिनों में यह 32.10 प्रतिशत तक गिर चुका है। दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 11.24 फीसदी गिरावट के साथ $1,074.81 पर पहुंच गया है। पिछले 7 दिनों में इथेरियम 40 फीसदी गिरा है।

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.11, बदलाव: -13.66%
सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $30.08, बदलाव: -11.29%
एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $15.95, बदलाव: -10.41%
बीएनबी (BNB) – प्राइस: $212.44, बदलाव: -7.83%
डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.05591, बदलाव: -7.37%
कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4837, बदलाव: -6.93%
शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.000008107, बदलाव: -5.94%
ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.06107, बदलाव: -4.25%
एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3237, बदलाव: -3.73%

सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Handy, ElonHype) और Tom Coin (TMC) शामिल रहे। Handy नाम की क्रिप्टोकरेंसी में बाजार की बड़ी गिरावट के बावजूद 887.82 की बढ़ोतरी देखी गई है। ElonHype में 592.54 फीसदी का उछाल आया है तो तीसरे नंबर पर है Tom Coin (TMC)। इसमें 416.81 प्रतिशत का जम्प देखने को मिला है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!