डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा U-Turn! इन आइटम्स से हटा दिया टैक्स

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 04:44 PM

trump worried about inflation taxes on food items lifted

अमेरिका में महंगाई लगातार बढ़ रही है। ग्रोसरी से लेकर रोजमर्रा के खाने-पीने की वस्तुओं तक लगभग हर चीज महंगी हो गई है। आम लोगों पर बोझ बढ़ता देख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए कई फूड आइटम्स पर लगाए गए इंपोर्ट टैरिफ वापस ले...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में महंगाई लगातार बढ़ रही है। ग्रोसरी से लेकर रोजमर्रा के खाने-पीने की वस्तुओं तक लगभग हर चीज महंगी हो गई है। आम लोगों पर बोझ बढ़ता देख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए कई फूड आइटम्स पर लगाए गए इंपोर्ट टैरिफ वापस ले लिए हैं।

टैरिफ हटाने का फैसला तुरंत लागू

ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की कि टमाटर, केला और अन्य दर्जनों फूड प्रोडक्ट्स पर लगाए गए भारी इंपोर्ट ड्यूटी को हटा दिया गया है। यह छूट गुरुवार आधी रात से प्रभावी हो गई यानी इसे रेट्रोस्पेक्टिव रूप से लागू किया गया है। यह कदम इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि ट्रंप पहले दावा करते रहे थे कि उनके टैरिफ महंगाई नहीं बढ़ा रहे लेकिन बढ़ती कीमतों और उपभोक्ता नाराजगी ने परिस्थितियां बदल दीं।

खाद्य वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़े
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक....

  • ग्राउंड बीफ 13% महंगा
  • स्टेक 17% महंगा
  • केला 7% महंगा
  • टमाटर 1% महंगा

कुल मिलाकर घर पर खाई जाने वाली वस्तुओं की कीमतों में 2.7% की बढ़ोतरी हुई है। तीन साल में यह सबसे तेज महंगाई मानी जा रही है।

चुनावों का दबाव भी एक वजह

वर्जीनिया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में हालिया स्थानीय चुनावों में डेमोक्रेट्स की जीत और जनता की बढ़ती नाराजगी ने महंगाई को बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया। कहा जा रहा है कि ट्रंप ने इस दबाव के चलते फूड आइटम्स पर टैरिफ वापस लेने का निर्णय लिया है।

ट्रेड डील की ओर बढ़े कदम

अमेरिका ने अर्जेंटीना, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला और एल साल्वाडोर के साथ नई ट्रेड डील पर भी काम शुरू किया है। मंजूरी के बाद इन देशों से आने वाले कई खाद्य उत्पादों पर टैक्स पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
इस बीच डेमोक्रेट नेता रिचर्ड नील ने ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि “सरकार वही आग बुझाने की कोशिश कर रही है, जिसे उसने खुद लगाया था।” उनका आरोप है कि टैरिफ के कारण ही महंगाई बढ़ी और मैन्युफैक्चरिंग प्रभावित हुई।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!