Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Jan, 2018 11:03 PM

माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के साथ आगामी ऑटो एक्सपो 2018 के लिए भागीदारी की है। द्विवार्षिक ऑटो एक्सपो के 14वें संस्करण का आयोजन 9 से 14 फरवरी तक किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के...
नई दिल्ली: माइक्रोब्लागिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के साथ आगामी ऑटो एक्सपो 2018 के लिए भागीदारी की है। द्विवार्षिक ऑटो एक्सपो के 14वें संस्करण का आयोजन 9 से 14 फरवरी तक किया जा रहा है।
ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के ‘ऑटो एक्सपो मार्ट’ प्रदर्शनी केन्द्र में किया जाएगा जबकि कलपुर्जों की प्रदर्शनी 8 से 11 फरवरी तक यहां प्रगति मैदान में लगेगी। ट्विटर ने बयान में कहा कि भागीदारी के तहत वह एक विशेष प्तब्लूरूप पॉप-अप शो आनसाइट, ऑटो एक्सपो से लाइव स्ट्रीम हाइलाइट्स का आयोजन करेगी। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऑटो मोटर्स तथा मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो में अपनी प्रदर्शनी की ट्विटर पर लाइव स्ट्रीमिंग करेंगी।