अगर आप भी करते हैं Online Payment तो जरूर पढ़ें ये खबर, हो सकती है परेशानी

Edited By Updated: 10 Sep, 2025 10:53 AM

upi will not work customers may face problems for 90 minutes

अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं, तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है। बैंक ने घोषणा की है कि बेहतर और तेज सेवाएं देने के लिए 12 सितंबर 2025 को देर रात सिस्टम अपग्रेड और मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

बिजनेस डेस्कः अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आने वाले दिनों में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को इस बारे में अलर्ट किया है। बैंक ने घोषणा की है कि बेहतर और तेज सेवाएं देने के लिए 12 सितंबर 2025 को देर रात सिस्टम अपग्रेड और मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

कब और कितनी देर रहेगी बंदी

बैंक की ओर से भेजे गए नोटिफिकेशन के अनुसार, यह मेंटेनेंस कार्य 12 सितंबर की रात 12 बजे से सुबह 1:30 बजे तक (90 मिनट) चलेगा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक से जुड़े सभी UPI ट्रांजैक्शन अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।

किन सेवाओं पर असर पड़ेगा

  • HDFC Bank Current/Savings Accounts से जुड़े UPI भुगतान
  • RuPay Credit Cards के जरिए UPI ट्रांजैक्शन
  • HDFC Bank Mobile Banking ऐप और थर्ड पार्टी ऐप्स (TPAPs) से जुड़े UPI पेमेंट
  • मर्चेंट्स के लिए HDFC Bank खाते से लिंक्ड UPI सर्विसेज

ग्राहकों को बैंक ने सलाह दी है कि इस अवधि में PayZapp जैसे डिजिटल वॉलेट का उपयोग करें।

बैंक ने क्यों लिया यह कदम

बैंकिंग सेक्टर के विशेषज्ञों का कहना है कि डिजिटल पेमेंट की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए बड़े बैंक अपनी टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहे हैं। इससे ग्राहकों को भविष्य में तेज और सुरक्षित सेवाएं मिलेंगी।

HDFC NetBanking रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

जो ग्राहक नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

  • वेबसाइट पर Login पर क्लिक करें और NetBanking चुनें।
  • नए यूजर होने पर "Register Now" या "First Time User" पर क्लिक करें।
  • Customer ID या Account Number दर्ज करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।
  • नया IPIN (Internet Banking Password) सेट करें।
  • डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

अब ग्राहक अपने Customer ID और IPIN से आसानी से NetBanking में लॉगिन कर सकेंगे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!