Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Dec, 2025 11:57 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2026-27 का आम बजट किस दिन पेश करेंगी, इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, 1 फरवरी 2026 रविवार को पड़ रहा है, जबकि साल 2017 से बजट हर साल 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाता रहा है।
बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2026-27 का आम बजट किस दिन पेश करेंगी, इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, 1 फरवरी 2026 रविवार को पड़ रहा है, जबकि साल 2017 से बजट हर साल 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाता रहा है।
रविवार को सरकारी दफ्तरों और शेयर बाजारों में छुट्टी रहती है, ऐसे में सवाल यह है कि क्या बजट उसी दिन पेश किया जाएगा या फिर तारीख बदली जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, अभी यह तय नहीं हुआ है कि बजट 31 जनवरी (शनिवार), 1 फरवरी (रविवार) या 2 फरवरी (सोमवार) को पेश किया जाएगा।
साल 2025 में गुरु रविदास जयंती 12 फरवरी (बुधवार) को पड़ी थी, जो संसद के बजट सत्र के बीच में थी। इस वजह से दोनों सदनों में उस दिन कोई बैठक नहीं हुई थी। इससे पहले 18 फरवरी, 1981 को भी गुरु रविदास जयंती पर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। अगर 1 फरवरी को बजट पेश किया जाता है, तो 2017 में बजट की तारीख बदलने के बाद यह पहला मौका होगा, जब रविवार को बजट पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि 1 फरवरी को बजट पेश करने की परंपरा साल 2017 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुरू की थी। इससे पहले बजट फरवरी के अंत में पेश किया जाता था।
कब पेश हो सकता है बजट?
साल 2025 में भी 1 फरवरी शनिवार को पड़ा था और उस दिन अंतरिम बजट पेश किया गया था। इससे पहले भी कई बार शनिवार को बजट पेश किया जा चुका है। हालांकि, यह पहला मौका है जब 1 फरवरी रविवार को पड़ रही है। इस दिन संत रविदास जयंती भी है, जिस कारण छुट्टी रहती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार बजट 31 जनवरी या फिर 2 फरवरी को पेश किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि बजट की अंतिम तारीख पर फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा लिया जाएगा।
क्या पहले भी बदली है बजट की तारीख?
यह पहली बार नहीं है जब बजट की तारीख वीकेंड पर आई हो। पहले भी कई बार शनिवार को बजट पेश किया गया है और आमतौर पर तारीख बदली नहीं गई। उदाहरण के तौर पर, पिछले साल निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट शनिवार को पेश किया था।
इतना ही नहीं, अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 और 27 फरवरी 2016 को भी शनिवार के दिन बजट पेश किया था। इससे पहले 3 मार्च 2001 और 28 फरवरी 2004 को भी शनिवार को ही आम बजट संसद में रखा गया था।