पुराने AC के बदले मिलेगा नया 5-स्टार AC, सरकार देने जा रही है बड़ी छूट

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 11:04 AM

you will get a new 5 star ac in exchange of your old ac

ऊर्जा मंत्रालय एक नई योजना पर काम कर रहा है, जिसके तहत आम लोगों को 10 साल से पुराने एयर कंडीशनर (AC) को बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के तहत लोग बाजार दर से कम कीमत पर ऊर्जा कुशल 5-स्टार रेटिंग वाले नए AC खरीद सकेंगे। इससे देश में...

बिजनेस डेस्कः ऊर्जा मंत्रालय एक नई योजना पर काम कर रहा है, जिसके तहत आम लोगों को 10 साल से पुराने एयर कंडीशनर (AC) को बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के तहत लोग बाजार दर से कम कीमत पर ऊर्जा कुशल 5-स्टार रेटिंग वाले नए AC खरीद सकेंगे। इससे देश में बिजली की खपत कम करने और पुराने, कम एफिशिएंट उपकरणों को हटाने की दिशा में अहम कदम उठाया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि इस योजना के लिए कई प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है। इनमें एक प्रस्ताव यह है कि उपभोक्ता अपने पुराने AC को सरकार या अधिकृत ई-वेस्ट मैनेजमेंट पार्टनर के पास जमा कर सकेंगे। इसके बदले में उन्हें अपने बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) के माध्यम से मिलने वाले नए AC पर सब्सिडी या छूट दी जाएगी।

उजाला स्कीम की तर्ज पर योजना की तैयारी

सरकार भारी मात्रा में AC खरीदने और बिडिंग प्रक्रिया के जरिए कीमतें कम करने की योजना बना रही है। यह मॉडल उजाला योजना जैसा होगा, जिसके तहत बिजली कंपनियों ने अब तक करीब 36.87 करोड़ LED बल्ब वितरित किए हैं।

इसके अलावा, एक अन्य प्रस्ताव में कंपनियों द्वारा पुराने AC के बदले ग्राहकों को बेहतर स्क्रैपेज वैल्यू देने की बात भी है। इस स्क्रैप वैल्यू पर सरकार कंपनियों को इंसेंटिव दे सकती है, जिससे उपभोक्ता सीधे रिटेल स्टोर से बाजार मूल्य पर नया AC खरीद सकेंगे।

एनर्जी रेटिंग नियमों में बदलाव की तैयारी

ऊर्जा मंत्रालय AC निर्माताओं के साथ बैठकें कर रहा है ताकि ऊर्जा दक्षता से जुड़े नियमों को और बेहतर बनाया जा सके। मंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में प्रमुख कंपनियों से मुलाकात की है। ब्लू स्टार के एमडी बी. त्यागराजन के अनुसार, भारत में करीब 5 करोड़ ऐसे AC हैं जो 10 साल से ज्यादा पुराने हैं और आमतौर पर दोबारा इस्तेमाल में लाए जाते हैं।

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) अब हर दो साल में AC की स्टार रेटिंग और एफिशिएंसी मानकों को अपडेट करने पर विचार कर रहा है। अभी यह बदलाव 3-4 साल में होते हैं। अगला संशोधन 2026 और फिर 2028 में प्रस्तावित है। उद्योग जगत के कुछ लोगों ने इतनी जल्दी-जल्दी बदलाव पर आपत्ति जताई है लेकिन त्यागराजन का कहना है कि इससे AC की ऊर्जा दक्षता लगभग 10% तक सुधरेगी, हालांकि इसकी कीमत में 5-7% की वृद्धि हो सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!