पंजाब सरकार की ओर से एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे 58 खिलाडिय़ों को तोहफा, 4.64 करोड़ की राशि दी

Edited By Updated: 23 Sep, 2023 07:44 PM

58 punjabi players will show their magic in hangzhou

चीन के शहर हांगजू में 23 सितम्बर (शनिवार) से 8 अक्तूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में भारत का 653 सदस्यीय खेल दल हिस्सा लेगा, जिसमें 48 खिलाड़ी पंजाब के हैं। इसके अलावा अगले महीने 22 से 28 अक्तूबर तक हांगजू में होने वाले पैरा एशियन गेम्स में 10...

चंडीगढ़,(रमनजीत): चीन के शहर हांगजू में 23 सितम्बर (शनिवार) से 8 अक्तूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में भारत का 653 सदस्यीय खेल दल हिस्सा लेगा, जिसमें 48 खिलाड़ी पंजाब के हैं। इसके अलावा अगले महीने 22 से 28 अक्तूबर तक हांगजू में होने वाले पैरा एशियन गेम्स में 10 पंजाबी एथलीट भाग लेंगे। पंजाब सरकार ने अपनी नई खेल नीति को लागू करते हुए 58 खिलाडिय़ों को तैयारी के लिए 4.64 करोड़ रुपए की नकद राशि दी गई है। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने एशियाई खेलों के लिए भारतीय खेल दल को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले 2 हफ्ते यह खिलाड़ी पूरी लगन के साथ खेलते हुए देश का नाम रोशन करेंगे। 

 

 


मीत हेयर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर बनाई नई खेल नीति भी एशियाई खेलों से जमीनी स्तर पर लागू हो गई है और इन खेलों में हिस्सा लेने जा रहे पंजाब के 58 खिलाड़ी प्रति खिलाड़ी 8 लाख रुपए के हिसाब के साथ कुल 4.64 करोड़ रुपए दिए गए। पहली बार खिलाडिय़ों को तैयारी के लिए नकद ईनाम राशि देने की शुरूआत की गई है। खेल मंत्री ने खिलाडिय़ों को हौसलाअफजाई के लिए नकद ईनाम राशि देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया, जिनके कारण पंजाब खेल की तैयारी के लिए नकद राशि देने वाला पहला राज्य बना। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले पंजाबी खिलाडिय़ों को ईनाम राशि के तौर पर क्रमवार 1 करोड़ रुपए, 75 लाख और 50 लाख रुपए मिलेंगे। 

 

 


खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रहे पंजाब के खिलाडिय़ों के विवरण जारी करते हुए बताया कि हॉकी खेल में 10 खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत सिंह, हाॢदक सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, मनदीप सिंह, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक और सुखजीत सिंह, निशानेबाजी में 9 खिलाड़ी जोरावार सिंह संधू, गनीमत सेखों, अंगदवीर सिंह बाजवा, गुरजोत सिंह खंगूड़ा, परीनाज धालीवाल, राजेश्वरी कुमारी, सिफत कौर समरा, विजयवीर सिद्धू और अर्जुन सिंह चीमा, रोइंग में 5 खिलाड़ी चरनजीत सिंह, जसविंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह, सुखमीत सिंह और सतनाम सिंह, क्रिकेट में 5 खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत कौर, कनिका आहूजा, अमनजोत कौर, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह, बास्केटबाल में 5 खिलाड़ी सहजप्रीत सिंह सेखों, पिं्रसपाल सिंह, मनमीत कौर, यशनीत कौर और अनमोलप्रीत कौर, एथलैटिक्स में 4 खिलाड़ी तेजिंद्र पाल सिंह तूर, हरमिलन बैंस, मंजू रानी, और अकशदीप सिंह, तीरंदाजी में 3 खिलाड़ी परनीत कौर, अवनीत कौर और सिमरनजीत कौर, तलवारबाजी में 2 खिलाड़ी ईना अरोड़ा और अर्जुन, साइकङ्क्षलग में 2 खिलाड़ी हरशवीर सिंह सेखों और विश्वजीत सिंह, बैडमिंटन में एक खिलाड़ी ध्रुव कपिला, जूडो में 1 खिलाड़ी अवतार सिंह, कुश्ती में 1 खिलाड़ी नरिंद्र चीमा शामिल हैं। 

 

 


मीत हेयर ने बताया कि पंजाब के 58 खिलाडिय़ों में 10 पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें पैरा पावर लिङ्क्षफ्टग में 4 खिलाड़ी परमजीत कुमार, जसप्रीत कौर, मनप्रीत कौर और सीमा रानी, पैरा एथलैटिक्स में 3 खिलाड़ी मुहम्मद यासिर, मिथुन और जसप्रीत कौर सरां, पैरा बैडमिंटन में 2 खिलाड़ी पलक कोहली और राज कुमार हैं और पैरा ताइक्वांडो में 1 खिलाड़ी वीना अरोड़ा भारतीय खेल दल में पंजाब की नुमाइंदगी कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!