Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 04 Oct, 2023 08:05 PM

शहर में विभिन्न कंपनियों की चल रही अवैध बाइक टैक्सी पर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। बुधवार को 25 के करीब बाइक टैक्सी चालकों के चालान काटे गए। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) के आदेशों पर इनके खिलाफ ये कार्रवाई की...
चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा)।शहर में विभिन्न कंपनियों की चल रही अवैध बाइक टैक्सी पर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। बुधवार को 25 के करीब बाइक टैक्सी चालकों के चालान काटे गए। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) के आदेशों पर इनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई। इन सभी का चालान निजी नंबर प्लेट पर व्यावसायिक गतिविधि करने के लिए काटा जा रहा है। सभी पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
एसटीए के अनुसार शहर में सफेद नंबर प्लेट पर जितनी भी बाइक टैक्सियां चल रही हैं वो सभी अवैध हैं। एसटीए की तरफ से इनको किसी भी तरह का लाईसेंस जारी नहीं किया गया है। विभाग के अनुसार रोजाना टीम की तरफ से ड्राइव चलाई जा रही है और 25 से 30 चालान काटे जा रहे हैं। बुधवार को एलांते के आसपास विभाग की टीम तैनात रही और सफेद नंबर प्लेट पर चल रही बाइक टैक्सियों को रोका गया और उनके चालान काटे गए।
नियमों के अनुसार सफेद नंबर प्लेट पर व्यावसायिक गतिविधि नहीं की जा सकती है। उसके लिए अलग से एसटीए की तरफ से पीली नंबर प्लेट जारी की जाती है। कैब चालकों की विभिन्न यूनियन कई महीनों से बाइक टैक्सियों पर लगाम लगाने की मांग कर रही थी। बीते दिनों एसटीए के अधिकारियों के साथ कई कैब चालकों की यूनियन ने संयुक्त बैठक भी की थी। इसके बाद ही एसटीए की तरफ से ये कार्रवाई की गई। एसटीए की तरफ से बताया गया कि आने वाले दिनों में भी चालान काटने का अभियान जारी रहेगा।
टैम्पू ट्रैवलर के खिलाफ भी शुरु की कार्रवाई
इसके अलावा विभाग ने हिमाचल से आने वाले अवैध टैम्पू ट्रैवलरों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरु की है। बुधवार को भी कई टैंपू ट्रैवलर को शहर में रोका गया और नियमों की पालना न करने पर उनके चालान काटे गए। इस संबंध में सेक्रेटरी स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी रुपेश कुमार ने बताया कि किसी भी राज्य से जो टैम्पू ट्रैवलर बिना परमिट आ रहे हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना विभाग की टीम चैकिंग कर रही है और चालान काटे जा रहे हैं।