Edited By Ajesh K Dharwal,Updated: 14 Oct, 2021 07:00 PM

chandigarh congress protest at cable factory privatization program
चंडीगढ़, (राय): चंडीगढ़ कांग्रेस अध्य्क्ष सुभाष चावला, नगर निगम में विपक्ष के नेता देवेंद्र सिंह बबला और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हरमोहिंदर सिंह ने कहा है कि भाजपा सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करती जा रही है ।
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 200 साल पुरानी आयुध निर्माणी (केबल फैक्ट्री) का निगमीकरण करने जा रही है, जिसमें 74000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। ये वो संस्था है, जिसमें जवानों के जूते से लेकर टैंक तक बनते हैं। सैक्टर-29 में भाजपा के साथी आयुध निर्माणी के निगमीकरण समारोह में आ रहे हैं जिसका कांग्रेस विरोध करेगी।
2014 में जब भाजपा चुनाव लड़ रही थी उस समय नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसी भी सरकारी संस्था का निजीकरण नहीं होने दूंगा। आयुध विभाग के कर्मचारी आवाज नहीं उठा सकते हैं, ऐसे सख्त कानून बनाए गए हैं कि कोई भी आवाज उठाएगा उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। कर्मचारी दबी आवाज से कह रहे हैं कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है। काग्रेस भाजपा से पूछती है कि ऐसा क्या हो गया कि आप आयुध निर्माणी का निजीकरण करने जा रहे हैं।