हरियाणा का सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग डिजीटलाइजेशन की ओर अग्रसर

Edited By Updated: 29 Mar, 2023 07:37 PM

chief minister s digital and good governance vision is coming true

हरियाणा का सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग सही मायनों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के डिजिटल व सुशासन विजन को साकार कर रहा है। विभाग निरंतर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी पिं्रट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ अब डिजिटल...

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा का सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग सही मायनों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के डिजिटल व सुशासन विजन को साकार कर रहा है। विभाग निरंतर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी पिं्रट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ अब डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी क्षणभर में सूचनाएं आम जनता तक सफलतापूर्वक पहुंचा रहा है जिसके फलस्वरूप 25 दिसम्बर, 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में डिजिटल मीडिया सैक्शन को सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी दिन मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को 22 सुशासन पुरस्कार प्रदान किए थे।

 

 

  
उल्लेखनीय है कि विभाग का प्रैस अनुभाग तथा डिजिटल मीडिया सैक्शन सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। डिजिटल मीडिया सैक्शन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रेरक नेतृत्व तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल और महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के सक्षम और निरंतर मार्गदर्शन में काम कर रहा है। फैक्ट चैक अकाऊंट्स के लिए डिजिटल मीडिया सैक्शन को सुशासन पुरस्कार से नवाजा गया।

 

 


इसी कड़ी में विभाग ने एक और ऊंची छलांग लगाते हुए 25 मार्च, 2023 को कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञापनों से संबंधित रिलीज ऑर्डर एवं बिङ्क्षलग सिस्टम प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए ई-गवर्नैंस पुरस्कार प्राप्त करने में सफलता हासिल की। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से ऑनलाइन की यह प्रक्रिया आरंभ करने वाला हरियाणा का सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग शायद देश का ऐसा पहला विभाग है जिसने पिं्रट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में सरकारी योजनाओं के विज्ञापन जारी करने के लिए ऑनलाइन रिलीजिंग ऑर्डर व बिङ्क्षलग सिस्टम आरंभ किया है जिससे न केवल विज्ञापन दरों में समानता के साथ-साथ पारदॢशता भी आई है। विभागों के फंड की भी बचत हुई है और साथ ही विज्ञापन प्राप्त करने के लिए मीडिया की मार्कीटिंग शाखाओं के कर्मचारियों को भी सहजता मिली है। इस प्रणाली से त्वरित भुगतान भी सुनिश्चित हुआ है। मुख्यमंत्री ने विभाग के इन प्रयासों की न केवल सराहना की है बल्कि दूसरे विभागों को भी डिजिटलाइजेशन को अपनाने के निर्देश दिए हैं ताकि नागरिकों को सरकार की योजनाओं की सही जानकारी उपलब्ध हो सके। 
 

 

 

 

-त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सॉफ्टवेयर डिवैल्प कर रहा है विभाग
विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा-निर्देश अनुसार विभाग के सभी अनुभाग अपनी-अपनी शाखाओं में डिजिटलाइजेशन को अपनाकर न केवल कार्य में पारदॢशता ला रहे हैं बल्कि उसे त्वरित भी किया है। आगामी समय में प्रैस संबंधी कार्यों को और अधिक सशक्त व उनकी त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सॉफ्टवेयर डिवैल्प कर रहा है ताकि अधिक से अधिक मीडिया कर्मियों तक विभाग की सूचनाएं जल्दी पहुंचना सुनिश्चित हो सके। डिजिटल मीडिया सैक्शन की ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित 11 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रभावशाली उपस्थिति है। यह सैक्शन फर्जी समाचारों एवं सूचनाओं की जांच करके अपने फैक्ट चैक अकाऊंट के माध्यम से तुरंत प्रतिक्रिया देता है और सरकारी योजनाओं से संबंधित सूचनाओं का प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
 

 

 

-मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को जिन योजनाओं के लिए पुरस्कृत किया
सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को जिन योजनाओं के लिए पुरस्कृत किया उनमें परिवार पहचान पत्र, ई-फसल क्षतिपूॢत, हरियाणा कौशल रोजगार निगम,ऑटो अपील सिस्टम, ई अधिगम, मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना, चिरायु हरियाणा, मोबाइल मैडीकल यूनिट, देशभर के साइबर अपराध गिरोहों का भंडाफोड़, निपुण हरियाणा मिशन, विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन (ई-नीलामी), फसल समूह विकास कार्यक्रम, फसल अवशेष प्रबंधन, अमृत सरोवर मिशन और तालाबों का जीर्णोद्धार, रैनी वेल योजना, कार्य एकीकृत दोहरी शिक्षा मॉडल, पी.आई.टी. एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत हरियाणा में हार्ड-कोर ड्रग तस्करों पर लगाम, डिजिटल मीडिया सूचना (सरकारी योजनाओं का प्रसार करना और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाना), एनीमिया उन्मूलन सप्ताह, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां मॉड्यूल तथा हुडा सिटी सैंटर, गुरुग्राम पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से सिग्नेचर टावर से इफको/गोल्फ कोर्स रोड तक ऑटो रिक्शा की योजना लागू करना शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!