भूषण कुमार ने अपना पहला गैर-फिल्मी संगीत वीडियो लॉन्च करने के लिए रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद के साथ हाथ मिलाया

Edited By Updated: 28 Sep, 2022 05:52 PM

pan india music director ready to bring creativity and signature sound on track

पुष्पा की सफलता के बाद, प्रसिद्ध गायक, गीत-लेखक और संगीतकार देवी श्री प्रसाद अपने पहले हिंदी एकल के साथ अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें, देवी श्री प्रसाद ने साउथ म्यूजिक इंडस्ट्री  में 100 से अधिक फिल्मों में काम...

पुष्पा की सफलता के बाद, प्रसिद्ध गायक, गीत-लेखक और संगीतकार देवी श्री प्रसाद अपने पहले हिंदी एकल के साथ अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें, देवी श्री प्रसाद ने साउथ म्यूजिक इंडस्ट्री  में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं। इसके साथ ही उन्होंने ढिंका चिका (रेडी), डैडी मम्मी (भाग जॉनी), सिटी  मार (राधे), और नाचो रे (जय हो) जैसी कई हिंदी ब्लॉकबस्टर गाने भी दिए हैं। कुछ सयम पहले आई पुष्पा के म्यूजिक के साथ वो रातोंरात सनसनी पैन-इंडिया म्यूजिक डायरेक्टर बन गए हैं। जहां प्रशंसक उनकी नेक्स्ट म्यूजिकल पेशकश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं निर्माता भूषण कुमार डीएसपी  के साथ एक मेगा सहयोग को लेकर एलान करने वाले हैं।

 

 

देवी श्री प्रसाद टी-सीरीज के सहयोग से अपने पहले हिंदी सिंगल के साथ प्रशंसकों को सरप्राइज करेंगे। हालांकि अब तक इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पैन इंडिया म्यूजिक डायरैक्टर अपनी रचनात्मकता और सिग्नेचर साऊंड को इस ट्रैक पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।

 

वैसे देवी श्री प्रसाद के आए लेटेस्ट सभी ट्रैक्स जिसमें ‘श्रीवल्ली’, ‘ऊ अंतावा’, ‘सामी सामी’ शामिल है, ने हर सीमा को पार करते हुए देश के कोने-कोने में मौजूद लोगों के साथ रेजोनेट किया है। ऐसे में अब निर्माता भूषण कुमार ने डीएसपी को एक परफेक्ट मंच दिया है ताकि वो ऑफिशियली बॉलीवुड और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अपनी शुरुआत कर सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!