आईपीएल के पांच मैचों की मेजबानी मिली मोहाली को

Edited By Updated: 28 Mar, 2023 06:41 PM

the roads around the stadium will be closed during the match

आईपीएल के तहत मोहाली स्थित स्टेडियम को पांच मैचों की मेजबानी प्राप्त हुई है। एक अप्रैल को खेले जाने वाले मैच से यह आईपीएल मैचों की मेजबानी की शुरूआत होगी। इस दौरान यहां जुटने वाली क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ और शहर की सुरक्षा को लेकर मोहाली पुलिस ने...

मोहाली,(संदीप): आईपीएल के तहत मोहाली स्थित स्टेडियम को पांच मैचों की मेजबानी प्राप्त हुई है। एक अप्रैल को खेले जाने वाले मैच से यह आईपीएल मैचों की मेजबानी की शुरूआत होगी। इस दौरान यहां जुटने वाली क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ और शहर की सुरक्षा को लेकर मोहाली पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। अधिकारियों की माने तो हर मैच के दौरान यहां करीब एक हजार पुलिस कॢमयों को विशेषतौर पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस ने स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन करनी भी शुरू कर दी है। जिससे की किसी भी संदिध व्यक्ति को समय रहते ही स्टेडियम के आसपसा किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही काबू किया जा सके। सुरक्षा के साथ ही पुलिस ने इस दौरान यहां ट्रेफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भी पुलिस कॢमयों की तैनाती करने की योजना तैयार कर ली है।

 

 

एस.एस.पी. खुद संभालेगें सुरक्षा इंतजामों की कमान :
1 अप्रैल से लेकर 3 मई तक मोहाली स्टेडियम के आईपीएल के कुल पांच मैच खेले जाने है। इस दौरान यहां किए जाने वाले सुरक्षा इंतजामों की कमान खुद एस.एस.पी. संदीप गर्ग संभालेगें। एस.पी. और डी.एस.पी. रैंक के अधिकारियों की सुपरविजन में यहां विशेषतौर पर करीब एक हजार पुलिस कॢमयों को तैनात किया जा रहा है पुलिस के अलावा यहां पर पैरोमिल्ट्री फोर्स को भी तैनात किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की तरफ से पूरी योजना को तैयार कर लिया गया है।

 

 

आसपास की सडक़ो को मैच के दौरान रखा जाएगा बाधित :
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तरफ से मैच के दौरान यहां स्टेडियम के आसपास की सडक़ो को आम लोगों के लिए बाधिक रखा जाएगा। इन सडक़ो पर आने वाले वाहनों को रास्ता देने के लिए इस रूट को किसी अन्य सडक़ से डाइवर्ड किया जाएगा। जिससे की लोग मैच के दौरान डाइवर्ड किए गए रूट का प्रयोग कर अपने गणतव्य तक पहुच सके। यहां पर वाहनों की पाॄकग व ट्रेफिक को कंटोल करने के लिए विशेषतौर पर ट्रेफिक कॢमयों को तैनात किया जाएगा।

 

 

स्टेडियम के नजदीप रहने वालों की पुलिस वेरिफिकेशन का काम शुरू :
अधिकारियों की मानें तो स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन किए जाने काम शुरू कर दिया गया है। जिससे की यहां आपपास कोई भी संदिध व्यक्ति न रह सके। सुरक्षा को लेकर ही पुलिस यहां आसपास रहने वाले लोगों की वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया है।

 

 

ट्राईसिटी में पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चल रही है अहम बैठके :
स्टेडियम में जिन भी टीमों के बीच मुकाबला होगा वह टीमें चंडीगढ़ में ही रूकेगी। इस लिए खिलाडियों की सुरक्षा को लेकर चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी है। आलाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतरीन बनाए रखने के लिए आपस में लगातार बैठक कर रहे है।

 

 

इन तारिखों को होगें मोहाली स्टेडियम में मुकाबले :
मोहाली में आईपीएल को लेकर कुल पांच मैच खैले जाने है जिनमें से पहला मैच एक अप्रैल को खेला जाएगा, दुसरा मैच 13 अप्रैल, तीसरा मैच 20 अप्रैल, चौथा मैच 28 अप्रैल और आखिरी पांचवा मैच 3 मई को खेला जाएगा। मैच के दौरान मोहाली में बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!