Flix by Beetal ने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया पहला ब्लूटुथ स्पीकर ट्रिपर

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2021 02:01 PM

flix by beetal launched the first bluetooth speaker tripper in the indian market

Flix by Beetal ने भारतीय मार्केट में अपना पहला ब्लूटुथ स्पीकर ट्रिपर (Tripper) को लॉन्च किया। इसमें कुल 3 स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें 31W का पावरफुल स्पीकर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रू 360 डिग्री स्पीकर है जो डीप बेस के लिए साइड रेडिएटर्स...

नेशनल डेस्क: Flix by Beetal ने भारतीय मार्केट में अपना पहला ब्लूटुथ स्पीकर ट्रिपर (Tripper) को लॉन्च किया। इसमें कुल 3 स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें 31W का पावरफुल स्पीकर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रू 360 डिग्री स्पीकर है जो डीप बेस के लिए साइड रेडिएटर्स के साथ आता है। इसके जरिए स्पीकर्स से यूनिफॉर्म और कंपलीट सराउंड साउड एक्सपीरियंस मिलता है। इस स्पीकर को 20 फीट तक की दूसरी से पेयर किया जा सकता है। इसमें 2200mAh की बैटरी है।

PunjabKesari

स्पीकर 12 घंटे तक प्लेटाइम ऑफर कर सकता है इसका टीडब्ल्यूएस फीचर यूजर्स को वारयलेस ढंग से अपने डिवाइसेज को स्पीकर से कनेक्ट करने की इजाजत देता है। एक ही समय में 2 (1+1) स्पीकर्स कनेक्ट कर ट्रिपर यूजर्स के गीत-संगीत और ऑडियो सुनने के अनुभव को और भी मजेदार बना देता है। IPX7 वॉटर प्रूफ डिजाइन का यह स्पीकर मेज पर गिरे या फैले पानी में सुरक्षित रहता है। Tripper स्पीकर ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध रहेगा। इस ब्लूटूथ स्पीकर ट्रिपर की कीमत 4199 रुपए है। यह स्पीकर अपने प्रतिद्वंदी ब्रांडस को कड़ी टक्कर दे रहा है और लोगो द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!