मलेशियाई अभिनेत्री मिशेल यो और हॉलीवुड के ब्रेंडन फ्रेजर ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री का Oscar अवॉर्ड

Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Mar, 2023 10:06 AM

michelle yeoh best actress brendan fraser best actor

ऑस्कर में इस साल ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' का बोलबाला रहा... सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनने के साथ इसके लिए डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया और फिल्म की अदाकारा मिशेल योह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा...

 लॉस एंजिलिस: ऑस्कर में इस साल ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' का बोलबाला रहा... सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनने के साथ इसके लिए डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया और फिल्म की अदाकारा मिशेल योह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं फिल्म ‘द व्हेल' के लिए ब्रेंडन फ्रेज़र को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के लिए ही के ह्यू क्वान को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में और जेमी ली कर्टिस को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री की श्रेणी में पुरस्कार मिला। डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट को ‘ओरिजनल स्क्रीनपले' की श्रेणी में भी पुस्कार मिला। योह (60) ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली एशियाई मूल की पहली अदाकारा बनीं। वह पिछले 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। 

पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, सभी महिलाओं से यह कहना चाहूंगी कि किसी को आपको यह न बताने दें कि आपका समय बीत गया है।'' भारत की बात करें तो ऑस्कर में भारतीयों ने भी इस बार अपना डंका बजाया। भारतीय फिल्म ‘आरआरआर' के गीत ‘नाटु नाटु' ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है। 
 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!