Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Dec, 2024 06:34 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करने की आवश्यकता है। कुछ समय से रुका हुआ काम आज पूरा होने की उम्मीद है। पारिवारिक जरूरतों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नकारात्मक प्रवृति के व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें अन्यथा वे आपका अहित करने का प्रयास कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। कारोबार में थोड़ी मेहनत से अधिक लाभ मिलने की सम्भावना है।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कारोबार के विस्तार के लिए कुछ योजनाएं बनायेंगे। बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। युवा अपने दिनचर्या में सकारत्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। घर के बड़ों का स्नेह आप पर बना रहेगा।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आर्शीवाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। अति आत्मविश्वास के कारण कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है। मौसमी बीमारियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। व्यापार में साझेदार के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी उत्पन्न होगी, जिसको बातचीत कर दूर करेंगे।
उपाय- जौ दूध में धो कर जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आपको बातचीत के दौरान अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने की जरुरत है, अन्यथा व्यवसाय या पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। भाई बहनों के बीच कुछ दिनों से चल रहा तनाव आज पिता की मध्यस्थता से दूर होगा।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज का दिन मिलेजुले परिणाम लेकर आया है। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव आएगा। जीवनसाथी के साथ आज बाहर घूमने जाएंगे, जहां किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाबजल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज का दिन कुछ चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा। बनते कामों में अचानक रूकावट आने से मन उदास होगा। संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे। बिना मांगे किसी को सलाह न दें। विचलित मन को शांत करने के लिए किसी धार्मिक स्थान में जायेंगे।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में भावनाओं में बहने की अपेक्षा अपनी बुद्धि और विवेक से काम लेने की आवश्यकता है। रुका पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। संतान को करियर में चल रही चिंता से मुक्ति मिलेगी।
उपाय- काली चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मित्रों के साथ आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाक़ात करने का अवसर मिलेगा। जिसके साथ कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर सकारत्मक विचारों का आदान प्रदान होगा। कारोबार में आज कोई बड़ा आर्डर मिलने की सम्भावना है।
उपाय- अच्छे चरित्र का पालन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in