Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Dec, 2025 06:50 PM
Aquarius Prediction 2026: कुंभ राशिफल 2026 पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है, जो मुख्य रूप से कुंभ राशि के जातकों के लिए तैयार किया गया है। इस राशिफल के माध्यम से आपको वर्ष 2026 में अपने जीवन के महत्वपूर्ण आयामों जैसे करियर, व्यापार, प्रेम...
Aquarius Prediction 2026: कुंभ राशिफल 2026 पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है, जो मुख्य रूप से कुंभ राशि के जातकों के लिए तैयार किया गया है। इस राशिफल के माध्यम से आपको वर्ष 2026 में अपने जीवन के महत्वपूर्ण आयामों जैसे करियर, व्यापार, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य सहित वैवाहिक जीवन आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही इस वर्ष होने वाले ग्रहों के गोचर के आधार पर आपको कुछ सरल उपाय भी प्रदान किए जाएंगे। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कुंभ राशि के जातकों के लिए कुंभ राशिफल 2026 क्या भविष्यवाणी कर रहा है।
परिवार
कुंभ राशिफल 2026 भविष्यवाणी करता है कि कुंभ राशि वालों का पारिवारिक जीवन वर्ष 2026 में कुछ कमज़ोर रह सकता है, क्योंकि इस पूरे वर्ष आपके दूसरे भाव में शनि देव उपस्थित रहेंगे। ऐसे में, यह आपके परिवार में रिश्तों को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। बेहतर होगा कि परिवारजन जिद से बचें और एक-दूसरे का ख्याल रखें। आपके दूसरे भाव में शनि देव की मौजूदगी इस बात की तरफ संकेत करती है कि अगर आप पूरे मन से एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे, तो पारिवारिक जीवन में कोई समस्या नहीं आएगी। इसके विपरीत, दिखावा करने या बात का बतंगड़ बनाने की स्थिति में पारिवारिक जीवन समस्याओं से भर सकता है।
गृहस्थ जीवन की बात करें, तो कुंभ राशिफल 2026 कहता है कि वर्ष 2026 में आपका गृहस्थ जीवन काफ़ी हद तक बेहतर रहेगा। सामान्य शब्दों में, यह वर्ष गृहस्थ जीवन के लिए पारिवारिक जीवन की अपेक्षा ज्यादा अनुकूल रहेगा। लेकिन, यहां पर भी आपको एक-दूसरे का ख्याल रखना होगा क्योंकि शनि देव की तीसरी दृष्टि चौथे भाव पर होगी, जो पूरे वर्ष रहेगी। ऐसे में, आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी क्योंकि यह अवधि आपके लिए थोड़ी नाज़ुक रह सकती है।
वहीं, चतुर्थ भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति वर्ष 2026 में ज्यादातर समय आपके लिए अच्छी रहेगी। ऐसे में, यह गृहस्थ जीवन में कोई समस्या नहीं आने देंगे, लेकिन छोटी-मोटी समस्याएं बनी रह सकती हैं। संभव है कि बृहस्पति देव का सहयोग मिलने से आपकी बौद्धिक क्षमता मजबूत होगी। साथ ही, आप गृहस्थ जीवन की समस्याओं को भी सुलझाने में सक्षम होंगे। कुल मिलाकर, आपके पारिवारिक जीवन और गृहस्थ जीवन दोनों में समस्याएं रह सकती हैं, लेकिन गृहस्थ जीवन की समस्याओं को आप आसानी से सुलझाने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य
कुंभ राशिफल 2026 के अनुसार, कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य वर्ष 2026 में थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह शनि देव दूसरे भाव में विराजमान होंगे। आपके राशि स्वामी होने के बावजूद चंद्र कुंडली के अनुसार, शनि ग्रह की यह साढ़ेसाती की स्थिति मानी जाती है। ऐसे में, यह जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी कमज़ोर कर सकते हैं। बता दें कि दूसरे भाव में शनि महाराज की उपस्थिति आपके खानपान को अनियंत्रित कर सकती है। सरल शब्दों में कहें तो, आप तला-भुना या सूखी वस्तुओं का सेवन कर सकते हैं। इसके फलस्वरूप, आपका स्वास्थ्य कभी-कभी नाज़ुक रह सकता है।
वहीं, राहु देव इस वर्ष 05 दिसंबर तक आपके लग्न भाव में ही रहने वाले हैं और इसे भी आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी स्थिति नहीं कहा जाएगा। ऐसे में, राहु देव भी आपके खानपान की आदतों को ख़राब कर सकते हैं। बात करें बृहस्पति देव की, तो गुरु ग्रह साल की शुरुआत से लेकर 02 जून 2026 तक आपके पंचम भाव में उपस्थित होंगे और इस भाव में बैठकर अपनी नवम दृष्टि से आपके पहले भाव को देखेंगे। यह आपके जीवन में उत्पन्न इन नकारात्मकताओं को शांत करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि 02 जून से लेकर 31 अक्टूबर 2026 तक की अवधि में गुरु ग्रह दुर्बल अवस्था में होने के कारण स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपकी सहायता नहीं कर पाएंगे। इसके बाद, 31 अक्टूबर के बाद गुरु देव आपको बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। कुल मिलाकर, वर्ष 2026 में शनि, राहु और केतु की स्थिति आपके कमज़ोर स्वास्थ्य की तरफ संकेत कर रही है।
दूसरी तरफ, कुंभ राशिफल 2026 कहता है कि गुरु ग्रह की स्थिति इस साल या तो आपके पक्ष में रहेगी या फिर आपके लिए तटस्थ रहेगी। वहीं, वर्ष 2026 में आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले अशुभ ग्रहों की संख्या शुभ ग्रहों की तुलना में ज्यादा रहेगी इसलिए इस साल आपको स्वास्थ्य को लेकर बेहद जागरूक रहना होगा। साथ ही, आपको अपना खानपान और दिनचर्या भी उत्तम रखनी होगी, तब ही आप स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकेंगे क्योंकि लापरवाही बरतना आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है।
प्रेम
कुंभ राशिफल 2026 के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों का प्रेम जीवन वर्ष 2026 में अनुकूल रहेगा। आपके पंचम भाव के स्वामी बुध का गोचर पूरे वर्ष आपको औसत या औसत से बेहतर परिणाम देगा। वहीं, शुक्र की स्थिति आपको शुभ फल प्रदान करेगा जबकि राहु की स्थिति आपके और साथी के बीच संदेह पैदा कर सकती है। ऐसे में, आपका रिश्ता कमज़ोर पड़ सकता है। बता दें कि प्रेम जीवन में बृहस्पति देव आपका सहयोग करेंगे क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर 02 जून 2026 तक गुरु ग्रह आपके पंचम भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप, यह आपके प्रेम जीवन को प्रेमपूर्ण बनाना चाहेंगे। हालांकि, 31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति देव का सहयोग आपको नहीं मिल पाएगा। ऐसे में, आपको रिश्ते को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
इसके बाद, 31 अक्टूबर से बृहस्पति देव आपके सप्तम भाव में प्रवेश कर जाएंगे जो विवाह की इच्छा रखने वाले जातकों की सहायता करेंगे। कुल मिलाकर, इस वर्ष प्रेम जीवन आपका सामान्य रहेगा, परंतु थोड़ी बहुत सावधानी बरतनी होगी। कुंभ राशिफल 2026 के अनुसार, इन जातकों को रिश्ते में आपसी संदेह से बचना होगा और एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह से वफादार रहना होगा। अगर आप ऐसा करेंगे, तो आपको प्रेम जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी।
कार्यक्षेत्र
कुंभ राशिफल 2026 कहता है कि कुंभ राशि के जातकों की नौकरी के लिए वर्ष 2026 मिलाजुला रहेगा। हालांकि, आपकी नौकरी सुरक्षित रहेगी, इसलिए मेहनत और समर्पण से काम करने वाले जातकों को अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। लेकिन, आपके प्रथम भाव पर राहु-केतु का प्रभाव रहेगा और ऐसे में, आपको ऑफिस पॉलिटिक्स में पड़ने से बचना होगा, अन्यथा आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कार्यक्षेत्र के मामलों में पड़ने से बचना होगा। साथ ही, आपको अन्य लाभ भी मिल सकेंगे।
बता दें कि साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक गुरु ग्रह आपके पंचम भाव में रहेंगे जो नौकरी में आपको अपने लक्ष्य पूरे करने में सहायता करेंगे जिसके चलते आप अच्छी उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे। मन लगाकर काम करने की स्थिति में शुभ फल प्राप्त होंगे। हालांकि, आपके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा क्योंकि राहु-केतु का प्रभाव आपका ध्यान भटका सकते हैं। कुंभ राशिफल 2026 के अनुसार, 02 जून 2026 से 31 अक्टूबर 2026 की अवधि में गुरु ग्रह आपके छठे भाव में उच्च अवस्था में विराजमान होंगे। ऐसे में, यह आपकी नौकरी को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आपके नए संपर्क भी बनवाएंगे जो भविष्य में आपके लिए फलदायी साबित होंगे। गुरु देव आपको 31 अक्टूबर से लेकर साल के अंत तक अच्छे परिणाम देने का काम करेंगे।
कुंभ राशिफल 2026 के अनुसार, राहु-केतु का प्रभाव आप पर 05 दिसंबर 2026 तक रहेगा। लेकिन सप्तम भाव में बैठे बृहस्पति देव आपको पदोन्नति दिलाने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर, आपकी नौकरी सुरक्षित रहेंगे, परंतु राहु-केतु और दूसरे भाव पर शनि के प्रभाव को देखते हुए नौकरी में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। आप अपने कार्य पूरी गंभीरता से करें क्योंकि तब ही आप औसत से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
धन
कुंभ राशिफल 2026 के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों का आर्थिक जीवन वर्ष 2026 में मिलाजुला रहेगा। बता दें कि आपके लाभ भाव के स्वामी गुरु ग्रह साल के ज्यादातर समय आपके पक्ष में रहेंगे क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर 02 जून तक गुरु ग्रह आपके पंचम भाव में बैठकर लाभ भाव को देखेंगे। ऐसे में, यह आपको अच्छा लाभ करवाना चाहेंगे। सरल शब्दों में, अगर आपका व्यापार और नौकरी सही तरह से आगे बढ़ेगा, तो आपको अच्छा लाभ मिलता रहेगा और कोई बड़ी समस्या भी नहीं आएगी। लेकिन, दूसरे भाव में उपस्थित शनि देव आपको धन की बचत करने में समस्याएं दे सकते हैं या फिर जमा किए हुए धन को खर्च करवा सकते हैं।
बता दें कि बृहस्पति देव 02 जून से 31 अक्टूबर की अवधि में आपका सहयोग करेंगे। हालांकि, छठे भाव में गुरु देव के गोचर को शुभ नहीं माना जाता है। लेकिन, इनकी नवम दृष्टि आपके धन भाव पर होगी जो बेकार के खर्चों को रोकने का काम करेगी। हालांकि, फिर भी आपको आय में वृद्धि के प्रयास करते रहना होगा। इसके पश्चात, 31 अक्टूबर 2026 के बाद गुरु देव आपके लाभ भाव को दोबारा देखेंगे और इसके फलस्वरूप, आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ दिलाना चाहेंगे। कुल मिलाकर, लाभ की दृष्टि से साल 2026 अनुकूल और बचत के नज़रिये से कमज़ोर रह सकता है। ऐसे में, यह वर्ष आर्थिक जीवन के लिए मिलाजुला कहा जाएगा।
कुंभ राशिफल 2026 कहता है कि यदि आप बचत करना पसंद करते हैं और बेकार के खर्चों से बचते हैं, तो आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। इन जातकों को बचत किए हुए पैसों को बर्बाद करने से बचने की सलाह दी जाती है। साथ ही, इस साल कोई नया निवेश भी न करें।
उपाय
गले में चांदी धारण करें।
माथे पर नियमित रूप से दूध का तिलक लगाएं।
साधु संत और गुरुजनों की सेवा करें।
आचार्य पंडित सुधांशु तिवारी
प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ/ ज्योतिषाचार्य
संपर्क सूत्र- 9005804317