Edited By Sarita Thapa,Updated: 14 Dec, 2025 10:39 AM

अयोध्या, (इंट.): उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम और चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
अयोध्या, (इंट.): उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम और चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। मंदिर परिसर में निर्माण कार्यों में लगी विभिन्न एजैंसियों के करीब 3000 कर्मचारियों की पहचान फेस रीडिंग मशीन के जरिए की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार कर्मचारियों के आईकार्ड की जांच पहले क्रासिंग वन पर की जा रही है, जिसके बाद उन्हें क्रासिंग 10 से प्रवेश दिया जा रहा है। क्रासिंग 10 के नए मार्ग पर फेस रीडिंग मशीन लगाई गई है। इसके अलावा डोर फ्रेम मैटल डिटैक्टर, हैंडसैट से फ्रीस्किंग और बैगेज स्कैनर के माध्यम से भी सघन जांच की जा रही है।
उधर, राम मंदिर भवन-निर्माण समिति की विधिवत बैठक शनिवार से शुरू हो गई है, जो रविवार तक चलेगी। बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के साथ दूसरे चरण के निर्माण कार्यों पर भी विचार किया जाएगा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा होगी। बैठक में शामिल होने अयोध्या पहुंचे भवन-निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया तथा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ