Happy Children's Day 2025: बाल दिवस के मौके पर बच्चों को भेजें ये प्यारे और प्रेरणादायक कोट्स

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 03:10 PM

happy children s day 2025

हर बच्चे के जीवन में मासूमियत, खुशियां और सपनों की अनोखी चमक होती है। इन्हीं खुशियों और मासूमियत को सम्मान देने के लिए हर साल 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस मनाया जाता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Happy Children's Day 2025: हर बच्चे के जीवन में मासूमियत, खुशियां और सपनों की अनोखी चमक होती है। इन्हीं खुशियों और मासूमियत को सम्मान देने के लिए हर साल 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि बच्चे केवल हमारी भावनाओं के केंद्र नहीं हैं, बल्कि हमारे समाज और भविष्य की सबसे बड़ी ताकत हैं। इस खास दिन पर बच्चों को प्रेरणादायक संदेश, प्यारे कोट्स और हार्दिक शुभकामनाएं भेजकर उन्हें यह एहसास दिलाया जा सकता है कि उनका जीवन और उनके सपने हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। चाहे आप माता-पिता हों, शिक्षक हों या कोई दोस्त, इस अवसर पर बच्चों की खुशियों में भागीदारी करना उन्हें खास महसूस कराने का सबसे सुंदर तरीका है।

PunjabKesari Happy Children's Day 2025

बचपन की मासूमियत पर 

खुशियों का वो छोटा ख़ज़ाना,

न फ़िक्र कोई, न कोई बहाना।

मिट्टी में खेले, बारिश में नहाए,

झट से हँस दिए, झट से मान जाए।

तुम हो कल का सुनहरा सवेरा,

तुम्हारी मुस्कान से रौशन हर चेहरा।

बाल दिवस की ढेरों बधाई,

जीवन भर खुशियों की शहनाई!

सपनों की उड़ान के लिए

छोटे-छोटे कदम हैं तुम्हारे,

पर सपने हैं आसमान से प्यारे।

ज्ञान की रोशनी से राह सजाओ,

चाचा नेहरू का संदेश अपनाओ।

मेहनत से हर मंज़िल पाना है,

भारत का नाम रौशन कर दिखाना है।

तुम ही हो देश की शान,

तुम्हें मिले हर मुकाम!

PunjabKesari Happy Children's Day 2025

चाचा नेहरू पर विशेष 

प्यार से कहते थे सब 'चाचा नेहरू',

बच्चों से करते थे बेपनाह उल्फत।

तुम्हें मानते थे देश का भविष्य,

हर बच्चे में देखते थे नई शक्ति।

आज मनाओ यह ख़ास दिन,

जैसे तुम हो सबसे अनमोल रत्न!

PunjabKesari Happy Children's Day 2025

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!