Edited By Sarita Thapa,Updated: 06 Nov, 2025 10:42 AM

ग्वालियर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली की धूम देखने को मिली। शहर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ था। खासतौर पर जनकगंज स्थित प्राचीन श्री कार्तिकेय मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी देखने को मिली।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kartikeya Temple Gwalior: ग्वालियर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली की धूम देखने को मिली। शहर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ था। खासतौर पर जनकगंज स्थित प्राचीन श्री कार्तिकेय मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी देखने को मिली। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद पुजारी ने भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा का विधिवत स्नान और अभिषेक कराया। कहा जाता है कि यह मंदिर साल में केवल एक दिन- कार्तिक पूर्णिमा को ही खुलता है।
माना जाता है कि इस दिन भगवान कार्तिकेय का अवतरण दिवस होता है। 400 साल पुराने इस मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए घंटों लाइन में खड़े हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए गए। मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में सफाई, प्रकाश व्यवस्था और प्रसाद की दुकानों की विशेष व्यवस्था की गई। रात 12 बजे तक मंदिर के पट खुले रहे और इसके बाद एक बार फिर पूरे साल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। श्रद्धालुओं का मानना है कि साल में एक बार खुलने वाले इस मंदिर में मांगी गई मुराद अवश्य पूरी होती है।
अंकुर जैन