Edited By Sarita Thapa,Updated: 15 Oct, 2025 08:12 AM

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। लेकिन उत्तराखंड की पवित्र धरा पर स्थित बाबा केदारनाथ धाम में इन दिनों भक्तिभाव का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। लेकिन उत्तराखंड की पवित्र धरा पर स्थित बाबा केदारनाथ धाम में इन दिनों भक्तिभाव का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। श्रद्धा का ऐसा ज्वार उमड़ा है कि इस साल केदारनाथ पहुंचने वाले भक्तों की संख्या 17 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस रिकॉर्ड ने पिछले साल यानी 2024 में आए श्रद्धालुओं की संख्या को पीछे छोड़ दिया है। भक्तों की भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन ने यात्रा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। हेलीकॉप्टर सेवाओं से लेकर पैदल मार्गों पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है ताकि कोई यात्री किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करे।
भक्तों का कहना है कि बाबा केदारनाथ के दर्शन से उन्हें अलौकिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। कई श्रद्धालु तो पूरे परिवार के साथ यहां आकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और कुछ दिनों तक रुककर ध्यान और साधना में लीन हैं। धाम के आसपास के स्थानीय व्यापारी और पुजारी भी बताते हैं कि इस बार तीर्थ सीजन बेहद खास रहा है। न केवल देश भर से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दरबार में पहुंचे हैं। केदारनाथ में श्रद्धा और विश्वास का यह संगम इस बात का प्रमाण है कि लाखों भक्तों के दिलों में आज भी भगवान शिव के प्रति अटूट भक्ति और विश्वास जिंदा है।