Edited By Sarita Thapa,Updated: 20 Dec, 2025 08:23 AM

संगम नगरी में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक माघ मेला 2026 के लिए रेलवे ने अपनी कमर कस ली है।
Magh Mela 2026 Railway Update : संगम नगरी में आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक माघ मेला 2026 के लिए रेलवे ने अपनी कमर कस ली है। देश के कोने-कोने से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सहायता के लिए रेलवे प्रशासन ने एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है। इस नंबर के जरिए यात्री अपनी ट्रेन, स्टेशन और सुरक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान घर बैठे या यात्रा के दौरान पा सकते हैं।
क्यों पड़ी इस हेल्पलाइन की जरूरत?
माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का भारी दबाव रहता है। अक्सर श्रद्धालुओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ट्रेनों के समय और प्लेटफॉर्म की सटीक जानकारी न मिल पाना।
मेला स्पेशल ट्रेनों के रूट और स्टॉपेज को लेकर कन्फ्यूजन।
स्टेशन परिसर में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा संबंधी चिंताएं।
खोए-पाए सामान की रिपोर्ट करना।
श्रद्धालुओं को कैसे मिलेगी मदद?
रेलवे द्वारा जारी इस नए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते ही यात्रियों को मेला कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। यहां तैनात कर्मचारी न केवल हिंदी और अंग्रेजी, बल्कि स्थानीय भाषाओं में भी श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे। रेलवे का लक्ष्य है कि किसी भी तीर्थयात्री को स्टेशन पर भटकना न पड़े और वे सुरक्षित रूप से संगम तक पहुंच सकें।
रेलवे की अन्य विशेष तैयारियां
हेल्पलाइन के अलावा, रेलवे ने संगम आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने, स्टेशनों पर विशाल होल्डिंग एरिया बनाने और अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने की भी घोषणा की है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ