Edited By Prachi Sharma,Updated: 24 Jun, 2025 09:27 AM

मुरुदेश्वर (कर्नाटक) (प.स.): कर्नाटक में मुरुदेश्वर मंदिर के प्रबंधन ने आंतरिक गर्भगृह में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘ड्रैस कोड’ लागू किया है, जिसके तहत पवित्र क्षेत्रों में पश्चिमी परिधानों के पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूत्रों ने...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मुरुदेश्वर (कर्नाटक) (प.स.): कर्नाटक में मुरुदेश्वर मंदिर के प्रबंधन ने आंतरिक गर्भगृह में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘ड्रैस कोड’ लागू किया है, जिसके तहत पवित्र क्षेत्रों में पश्चिमी परिधानों के पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मंदिर प्राधिकारियों द्वारा सोमवार को जारी नोटिस के अनुसार, पुरुषों के लिए या तो पारंपरिक धोती (पंचे) या पूरी लंबाई वाली औपचारिक पतलून पहनना अनिवार्य है जबकि महिलाओं को केवल साड़ी या सलवार कमीज पहनने की अनुमति है।