Edited By Prachi Sharma,Updated: 18 Dec, 2025 07:33 AM

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद जिले के होसरी कस्बे में एक पुराने हिन्दू मंदिर को तोड़कर उस पर अवैध कब्जा करने के विरोध में हिन्दू समुदाय में भारी रोष फैल गया। स्थानीय हिन्दू संगठनों का आरोप है कि मंदिर तोड़ने वाला जमींदार प्रभावशाली होने के...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर/हैदराबाद (विनोद): पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद जिले के होसरी कस्बे में एक पुराने हिन्दू मंदिर को तोड़कर उस पर अवैध कब्जा करने के विरोध में हिन्दू समुदाय में भारी रोष फैल गया। स्थानीय हिन्दू संगठनों का आरोप है कि मंदिर तोड़ने वाला जमींदार प्रभावशाली होने के कारण पुलिस उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
सूत्रों के अनुसार, विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने हैदराबाद-बदीन हाईवे को कई घंटों तक जाम कर दिया जिससे मुख्य सड़क पर यातायात बाधित हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्होंने मंदिर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें और कुछ महिलाओं को जान से मारने की धमकियां दी गईं।
पाकिस्तान हिन्दू कौंसिल ने आरोप लगाया कि आरोपी जमींदार को पुलिस और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वह हिन्दू समुदाय के लोगों को खुलकर धमकियां दे रहा है। कौंसिल ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। स्थानीय हिन्दू समुदाय का गुस्सा इस घटना के बाद और बढ़ गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मंदिर की सुरक्षा और धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
यह घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय की सुरक्षा और धार्मिक स्थलों पर लगातार बढ़ते दबाव को लेकर चिंता को और बढ़ा देती है।