Daily horoscope : आज इन राशियों को हर कार्य में मिलेगी अपार सफलता

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Aug, 2024 07:19 AM

rashifal in hindi

मेष : खान-पान में उन चीजों को इस्तेमाल न करना चाहिए जो पेट और तबीयत को सूट न करती हों,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : खान-पान में उन चीजों को इस्तेमाल न करना चाहिए जो पेट और तबीयत को सूट न करती हों, सफर भी न करें क्योंकि वह टैंशन देने वाला होगा।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा तो पहले जैसी रहेगी, मगर दोनों पति-पत्नी किसी न किसी बात पर एक-दूसरे के साथ वैचारिक दूरी बनाए रख सकते हैं।

मिथुन: हल्की सोच वाले शत्रु तथा आपके साथ ईर्ष्या करने वाले लोग आपको नुकसान पहुंचाने के लिए काफी एक्टिव रह सकते हैं, अलर्ट रहें।

कर्क : मन तथा सोच पर बढ़ती नैगेटिविटी आपको डिस्टर्ब, परेशान रखेगी, इसलिए आपको पूरी तरह से सचेत रहना होगा।

सिंह : टार्गेट के नजदीक पहुंचा आपका कोई जायदादी काम फिर से उलझ बिगड़ सकता है, इसलिए पूरी तरह से अटैंटिव रह कर हर कोशिश करें।

कन्या: किसी भी कामकाजी साथी पर ज्याद भरोसा न करें क्योंकि वह किसी समय आपका साथ देने से परे हट सकता है।

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (14th August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Kuber upay: शिवपुराण में बताया गया है, कुबेर के खजाने तक पहुंचने का यह गहरा राज

लव राशिफल 14 अगस्त - जान ले आंखों के इशारों को लूट ले दुनिया की बहारों को

तुला : कारोबारी कामों के लिए ग्रह ढीला है इसलिए न तो कोई कारोबारी टूर करें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसाएं।

वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा पहले जैसी मगर मन किसी न किसी बात को लेकर परेशान, डिस्टर्ब तथा डावांडोल सा रहेगा।

धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

मकर: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, इज्जत-मान के लिए अच्छा समय।

कुम्भ : ध्यान रखें कि किसी अफसर के सख्त रवैये के कारण आपका कोई बना बनाया काम न उलझ बिगड़ जाए।

मीन: समय बाधाओं मुश्किलों वाला, आप पूरे उत्साह तथा हिम्मत के साथ कोई भी कोशिश न कर सकेंगे, मानसिक परेशानी भी रहने का डर।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!