Daily horoscope : आज इन राशियों को लेना होगा जीवन का सबसे बड़ा निर्णय

Edited By Updated: 23 Oct, 2025 06:26 PM

rashifal in hindi

मेष : सितारा सेहत को अपसैट रखने वाला, मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, लेन-देन तथा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा सेहत को अपसैट रखने वाला, मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त का काम भी अटैन्टिव रहकर करें।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा ठीक, कोई भी यत्न अनमने मन से न करें, वैसे घरेलू मोर्चा पर भी कुछ टैंशन तथा कहासुनी रहने का डर।

मिथुन: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए मौका तलाशते रह सकते हैं इसलिए न तो उनसे निकटता रखें और न ही उन पर भरोसा करें।

कर्क : बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे, सफर भी न करें।

सिंह : कोर्ट-कचहरी के काम के लिए सितारा ढीला इसलिए न तो अदालत में जाना सही रहेगा और न ही कोई कोशिश करनी ठीक रहेगी।

कन्या : ‌हल्की सोच तथा नेचर वाले साथी आपके लिए मुश्किलें, परेशानियां पैदा करते रह सकते हैं इसलिए उनसे फासला रखें।

आज का राशिफल 24 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (24th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 24 अक्टूबर- आओ कर लें दोस्ती, गुस्सा छोड़ो यार

तुला: सितारा चूंकि फायनान्शियल तौर पर कमजोर है इसलिए न तो कारोबारी टूर करें और न ही कोई कामकाजी यत्न शुरू करें।

वृश्चिक : कारोबारी दशा ठीक-ठाक रहेगी, किंतु मन किसी अज्ञात भय में ग्रस्त रहेगा, सफर भी न करें।

धनु : सितारा उलझनों, झमेलों को जागृत रखने तथा विपरीत हालात बनाने वाला है, कोई भी नया यत्न प्रारंभ न करें।

मकर : मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कुंभ: किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई सरकारी काम पेचीदा बन सकता है, सावधानी रखें।

मीन : सितारा बाधाओं रुकावटों तथा मुश्किल हालात बनाए रखने वाला है, मन भी बेकार कामों की तरफ भटकता रह सकता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!