Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Oct, 2025 06:52 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा और सहयोग प्राप्त हो सकता है। आपके सुझावों और मेहनत की सभी सराहना करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को भी आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए करियर को नई दिशा देने का सुनहरा अवसर लेकर आया है। लंबे समय से जिस प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे थे, आज इसके संबंध में कोई शुभ सूचना मिलने की प्रबल सम्भावना बनती है।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। युवा अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। लंबे समय से जीवन में चली आ रही रुकावटें, अड़चनें और परेशानियां अब आपके धैर्य, मेहनत और निरंतर प्रयासों के कारण धीरे-धीरे समाप्त होने लगेंगी।
उपाय- चांदी की डिब्बी मे शहद भरकर जेब में रखें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। समाज और परिवार में आपका सम्मान एवं प्रभाव बढ़ेगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। आज आप अपने लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट रहेंगे और उनको योजनाबद्ध तरीके से प्राप्त करने की कोशिश करेंगे, घर के बड़ों का साथ भी आपको मिलेगा।
उपाय- नारियल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपके आस-पास कुछ ऐसे लोग मौजूद रहेंगे। जो सामने से तो मीठी बातें और सहयोग का दिखावा करेंगे, लेकिन भीतर से आपके लिए रुकावटें पैदा करने का प्रयास करेंगे। इसलिए आज आपको विशेष सतर्कता और समझदारी से काम लेना होगा।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कामकाज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना आज चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि एक और परिवार में किसी सदस्य को आपकी विशेष जरूरत होगी तो दूसरी ओर कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण दायित्व आपका ध्यान मांगेंगे। ऐसे में समझदारी यही होगी कि समय का सही प्रबंधन करें और किसी जिम्मेदारी की अनदेखी न होने दें।
उपाय- माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यापार करने वालों के लिए आज का दिन अत्यंत लाभदायक रहेगा। उनको आज कोई बड़ी डील मिलने की प्रबल संभावना है, जो भविष्य में आर्थिक रूप से बहुत फायदे का सौदा साबित होगी। आपको सलाह दी जाती है कि अपने संपर्कों और नेटवर्क को मज़बूत करते रहें जिनसे आपकी सफलता को और बढ़ावा मिलेगा।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज का दिन व्यावसायिक रिश्तों को मजबूत करने और गलतफहमियों को दूर करने के लिए बेहद उपयुक्त है। साझेदार के साथ कोई मतभेद चल रहा है तो आज उनको बातचीत और सकारात्मक रवैये से सुधारने की कोशिश करेंगे।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। पारिवारिक बातों को किसी बाहरी व्यक्ति के साथ साझा न करें, ऐसा करने से रिश्ते की गरिमा को बनाए रखने में मदद करेगा। जीवनसाथी की भावनाओं को समझना और उनका सम्मान करना आपके रिश्तों में मजबूती और स्थिरता लाएगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in