Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 May, 2025 07:17 AM

Sawan 2025: शिव भक्तों के लिए भगवान शिव के प्रिय माह श्रावण का विशेष महत्व है। 1 महीने में आने वाले सावन सोमवार तो आस्था, भक्ति और व्रत का समय होते हैं। सावन चातुर्मास के दिनों में आता है, जब जगत के पालनहार भगवान विष्णु चार माह के लिए विश्राम पर चले...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sawan 2025: शिव भक्तों के लिए भगवान शिव के प्रिय माह श्रावण का विशेष महत्व है। 1 महीने में आने वाले सावन सोमवार तो आस्था, भक्ति और व्रत का समय होते हैं। सावन चातुर्मास के दिनों में आता है, जब जगत के पालनहार भगवान विष्णु चार माह के लिए विश्राम पर चले जाते हैं और उनके पीछे जगत के पालन संरक्षण का कार्य भगवान शिव और माता पार्वती संभालते हैं क्योंकि श्रावण का मास उन्हें विशेष प्रिय है। इस माह की शिवरात्रि पर उनकी पूजा-अर्चना करना उन्हें जल्दी प्रसन्न करता है। श्रावण मास में सोमवार या पूरे मास विधिपूर्वक व्रत रखने पर गंगा जल, दूध, दही, घी, शहद, फूल, शुद्ध वस्त्र, बिल्व पत्र, धूप, दीप, नैवेद्य, चंदन का लेप, ऋतुफल, आक, धतूरे के पुष्प, चावल आदि डालकर शिवलिंग को अर्पित किए जाते हैं।

जो जातक सावन के महीने में मंदिर नहीं जा सकते, वो घर में ही पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करें और बाद में पार्थिव शिवलिंग जल प्रवाहित करें। पार्थिव शिवलिंग समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करता है।

Sawan 2025 Start Date: कब से शुरू हो रहा है सावन 2025
सनातन पंचांग के अनुसार, साल 2025 में श्रावण मास का आरंभ 11 जुलाई 2025 शुक्रवार से होगा। यह पावन माह 30 दिनों का होगा और इसका समापन 9 अगस्त 2025 शनिवार को होगा।

सावन 2025 में कितने सोमवार पड़ेंगे
साल 2025 में सावन माह में कुल 4 सोमवार आने वाले हैं।
पहला सावन सोमवार व्रत 14 जुलाई 2025 को है।
दूसरा सावन सोमवार व्रत 21 जुलाई 2025 को है।
तीसरा सावन सोमवार व्रत 28 जुलाई 2025 को है।
चौथा सावन सोमवार व्रत 04 अगस्त 2025 को है।
