Shradh 2021: शुभ मुहूर्त के साथ जानें कब आएगा कौन सा श्राद्ध

Edited By Updated: 18 Sep, 2021 09:52 AM

shradh

अश्विन मास की पूर्णिमा तिथि से पितृ पक्ष का आरंभ और अमावस्या पर समापन होगा। इन दिनों में पितरों के तर्पण और पिंडदान का विशेष महत्व होता है। 2021 में श्राद्ध 20 सितंबर से 6 अक्तूबर तक रहेंगे परंतु 26 सितंबर को पितृपक्ष की तिथि नहीं है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Pitru Paksha 2021: अश्विन मास की पूर्णिमा तिथि से पितृ पक्ष का आरंभ और अमावस्या पर समापन होगा। इन दिनों में पितरों के तर्पण और पिंडदान का विशेष महत्व होता है। 2021 में श्राद्ध 20 सितंबर से 6 अक्तूबर तक रहेंगे परंतु 26 सितंबर को पितृपक्ष की तिथि नहीं है। माना जाता है कि श्राद्ध के 16 दिनों में पितर धरती पर आते हैं, यमराज सभी आत्माओं को मुक्त कर देते हैं ताकि वे अपने परिजनों से श्रद्धा से दिए गए श्राद्ध को ग्रहण कर सकें। ब्रह्म पुराण में कहा गया है, जैसी भी वस्तु उत्तम समय या जगह पर पितरों के नाम पर विधि-विधान द्वारा ब्राह्मणों को श्रद्धापूर्वक भेंट की जाए वह श्राद्ध कहलाता है। श्राद्ध के द्वारा परिजन पितरों की तृप्ति के लिए भोजन अर्पित करते हैं। पिण्ड रूप में पितरों को दिया गया, भोजन श्राद्ध का अहम हिस्सा होता है।

PunjabKesari shradh

श्राद्ध सारिणी
20 सितंबर, सोमवार:
पूर्णिमा श्राद्ध

21 सितंबर, मंगलवार: प्रतिपदा श्राद्ध

22 सितंबर, बुधवार: द्वितीया श्राद्ध

23 सितंबर, बृहस्पतिवार: तृतीया श्राद्ध

24 सितंबर, शुक्रवार: चतुर्थी श्राद्ध

25 सितंबर, शनिवार: पंचमी श्राद्ध

27 सितंबर, सोमवार: षष्ठी श्राद्ध

28 सितंबर, मंगलवार: सप्तमी श्राद्ध

PunjabKesari shradh
29 सितंबर, बुधवार: अष्टमी श्राद्ध

30 सितंबर, बृहस्पतिवार: नवमी श्राद्ध

01 अक्तूबर, शुक्रवार: दशमी श्राद्ध

02 अक्तूबर1, शनिवार: एकादशी श्राद्ध

03 अक्तूबर, रविवार: द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध, मघा श्राद्ध

04 अक्तूबर, सोमवार: त्रयोदशी श्राद्ध

05 अक्तूबर, मंगलवार: चतुर्दशी श्राद्ध

06 अक्तूबर, बुधवार: अमावस्या श्राद्ध

शुभ मुहूर्त- दिन के अपरान्ह 11:36 मिनिट से 12:24 मिनिट तक का समय श्राद्ध कर्म के विशेष शुभ होता है। इस समय को कुतप काल कहते हैं।

PunjabKesari shradh

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!