Swami Ramtirtha story: जानिए वह मंत्र, जिससे स्वामी रामतीर्थ के जीवन में आई मानसिक शांति

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 01:26 PM

swami ramtirtha story

स्वामी रामतीर्थ ने अमरीकी यात्रा के दौरान नई गिरजाघरों सहित जाने-माने विश्वविद्यालयों में प्रवचन दिए। उनके विचार लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते थे। एक दिन उनसे मिलने एक महिला आई, जिसे शान्ति और सुख की तलाश थी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Swami Ramtirtha story: स्वामी रामतीर्थ ने अमरीकी यात्रा के दौरान नई गिरजाघरों सहित जाने-माने विश्वविद्यालयों में प्रवचन दिए। उनके विचार लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते थे। एक दिन उनसे मिलने एक महिला आई, जिसे शान्ति और सुख की तलाश थी। वह बहुत दुखी थी क्योंकि एक दिन पहले ही उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी।

PunjabKesari Swami Ramtirtha story

महिला ने स्वामी जी से कहा, ‘मैं बहुत दुखी हूं और किसी भी कीमत पर सुख पाना चाहती हूं।’ इस पर स्वामी रामतीर्थ ने कहा, ‘प्रसन्नता और शान्ति पैसों से खरीदी जाने वाली वस्तुएं नहीं हैं। फिर भी, यदि तुम चाहो तो मैं तुम्हें इसका मार्ग बता सकता हूं।’ स्वामी जी ने उस श्वेत महिला को सलाह दी कि किसी नीग्रो बच्चे को गोद ले और उसे अपने बच्चे की तरह पाले, तो उसे शान्ति मिल सकती है। यह सुनकर महिला दुखी हृदय से बोली कि यह मुझसे हो पाना मुश्किल है। दरअसल, श्वेत महिला के लिए किसी अश्वेत बच्चे को अपनाना तत्कालीन अमरीकी समाज में काफी चुनौतीपूर्ण था।

PunjabKesari Swami Ramtirtha story

स्वामी जी ने कहा कि यदि तुम ऐसा नहीं कर सकती हो, तो शांति की आशा छोड़ दो। आखिरकार महिला ने सोचा कि स्वामी जी की सलाह मान ही लेती हूं। उसने एक नीग्रो बच्चे को गोद ले लिया।  सचमुच में कुछ दिन बाद महिला ने महसूस किया कि स्वामी जी की राय एकदम सही थी। गोद लिए हुए नीग्रो बच्चे से उसके हृदय में ऐसी ममता उमड़ी कि वह प्रसन्न रहने लगी। स्वामी जी ने श्वेत और अश्वेत के भेद से रहित जो ममतामयी मंत्र शक्ति उस महिला को दी, वह  बेहद चमत्कारी साबित हुई। उससे महिला को बहुत मानसिक शान्ति प्राप्त हुई।

PunjabKesari Swami Ramtirtha story

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!