चार धाम की Official Website पर पंजीकरण के बाद मिलेगा यात्रा का ई-पास

Edited By Jyoti,Updated: 01 Jul, 2020 11:52 AM

uttarakhand pilgrims can not go to yatra without pass

देश भर में होने वाली बहुत सी यात्राएं जून-जलाई माह में शुरू की जाती है लेकिन इस साल कोरोना के कारण अधिकतर यात्राएं स्थगित की जा रही है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देश भर में होने वाली बहुत सी यात्राएं जून-जलाई माह में शुरू की जाती है लेकिन इस साल कोरोना के कारण अधिकतर यात्राएं स्थगित की जा रही है। तो वहीं इसी बीच कुछ यात्राओं को खोलने की मांग भी की जा रही है। जिसमें चार धाम को खोलने की मांग पर रधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने सोमवार को राज्य के निवासियों को 1 जुलाई से यानि आज से बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री तथा गंगोत्री सहित सभी चार धामों के दर्शन की सशर्त यानि कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी गई है। इस पर अधिक जानकारी देते हुए बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों और 'बफर जोन में रहने वाले लोगों को किसी भी धाम क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। आइए विस्तारपूर्वत जानते हैं दर्शन करने के लिए नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य-
PunjabKesari, Uttarakhand, Char Dharm, चार धाम, केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री, Official Website of Char dham yatra, Website of Char dham yatra, Dharmik Sthal, Religious Place in hindi
बता दें इससे पहले जारी आदेशों के अनुसार, 30 जून तक केवल उसी जिले में रहने वाले श्रद्धालुओं को जिलाधिकारी की अनुमति से चारों धामों में दर्शन की अनुमति दी गई थी। अब कोविड-19 के मद्देनजर चार धामों के दर्शन की अनुमति कुछ प्रतिबंधों के तहत दी गई है।

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के भीतर चारधाम यात्रा संचालित करने का निर्णय तो लिया है, परंतु तय शर्तो के अनुसार बिना पास के कोई भी व्यक्ति चारधाम के दर्शन करने नहीं जा पाएगा। इसके लिए सबसे पहले देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कर ई-पास होना अनिवार्य होगा।
PunjabKesari, Uttarakhand, Char Dharm, चार धाम, केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री, Official Website of Char dham yatra, Website of Char dham yatra, Dharmik Sthal, Religious Place in hindi

बता दें एक जुलाई से पूरे प्रदेश के लोग चारधाम के दर्शन करने जा सकते हैं, परंतु जाने से पहले उन्हें ऑनलाइन पास बनवाना होगा। देवस्थानम बोर्ड की https://badrinath-kedarnath.gov.in  वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद ई-पास जारी किया जाएगा।

पंजीकरण में प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं सत्यापन करने के साथ यात्रा शुरू करने की तारीख, निवास स्थान का पता, फोटो आईडी अपलोड करना ज़रूरी होगा तथा यात्रा के दौरान इस ई-पास के साथ-साथ अपलोड की गई फोटो आईडी साथ में रखनी आवश्यक होगी। इसके अलावा श्रद्धालु प्रत्येक धाम क्षेत्र में यात्रा विश्राम स्थल पर केवल एक रात ही रूक सकते हैं ।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्ड ने एक हेल्प डेस्क भी बनाई है। हेल्प डेस्क के नंबर 7060728843, 9758133933 पर संपर्क कर सकते हैं। 
PunjabKesari, Uttarakhand, Char Dharm, चार धाम, केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री, Official Website of Char dham yatra, Website of Char dham yatra, Dharmik Sthal, Religious Place in hindi

 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!