तृतीय केदार: तुंगनाथ धाम के खुले कपाट

Edited By Updated: 20 May, 2020 06:36 PM

uttarakhand tritiya kedar tungnath dham door open

चाहे देश में अभी भी कोरोना महामारी अपना आंतक फैलाए हुए हैं, परंतु अब धीरे धीरे अब लॉकडाऊन में डील दी जाने शुरू हो गई है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चाहे देश में अभी भी कोरोना महामारी अपना आंतक फैलाए हुए हैं, परंतु अब धीरे धीरे अब लॉकडाऊन में डील दी जाने शुरू हो गई है। कहा जा रहा है अब हर किसी को कोरोना के साथ ही जीने की आदत डालनी होगी। मगर इसका मतलब ये नहीं कि हम इससे अपने बचाव नें ले रहे सावधानियां को नज़रअंदाज़ करें। कहने का भाव है कि इससे खुद को बचाते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करना अब हर देश वासी को जीना होगा। जहां एक तरफ़ ज़रूरी सामानों की बिक्री आदि शुरू हो गई है तो वहीं कई धार्मिक स्थलों के कपाट भी खुलने लगे हैं।
PunjabKesari, tritiya Kedar Tungnath dham, Kedar Tungnath dham, तृतीय केदार, तुंगनाथ धाम, भगवान तुंगनाथ, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल
इसी बीच अब पंच केदार में से तृतीया केदार के कपाट आज सुबह 11.30 बजे खुल गए हैं। बता दें त्रयोदशी तिथि में विधि विधान से यहां पूजा-अर्चना की गई और ग्रीष्मकाल द्वार खोले गए। बताते चलें 18 मई को मक्कूमठ से भगवान तुंगनाख धाम की डोली रवाना हुई थी। समुद्र तल से 12 हज़ार की ऊंचाई पर स्थित है। पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे धाम के कपाट खोले गए।
PunjabKesari, tritiya Kedar Tungnath dham, Kedar Tungnath dham, तृतीय केदार, तुंगनाथ धाम, भगवान तुंगनाथ, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल
इसके बाद मां दुर्गा जी की मूर्ति को गर्भगृह से बाहर लाकर दुर्गा देवी के मंदिर में स्थापित किया गया। जिसके साथ ही मन्दिर में हवन की प्रक्रिया भी शुरू हुई। गर्भगृह में भगवान की पूजा अर्चना के साथ ही भूतनाथ, भैरवनाथ, वनदेवियों, रुद्रनाथ, पंचकेदार, पितृदेवताओं व देवी पार्वती की पूजा अर्चना भी की गई।

खबरों के अनुसार मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण प्रशासन के निर्देश पर डोली कार्यक्रम और कपाटोद्घाटन समारोह में सीमित लोग ही शामिल हो पाए। मठाधिपति ने बताया डोली के धाम प्रस्थान और कपाटोद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं।
PunjabKesari, tritiya Kedar Tungnath dham, Kedar Tungnath dham, तृतीय केदार, तुंगनाथ धाम, भगवान तुंगनाथ, Dharmik Sthal, Religious Place in India, Hindu teerth Sthal, हिंदू धार्मिक स्थल

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!