Edited By Sarita Thapa,Updated: 30 Oct, 2025 06:21 AM

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलता रहता है। जिसका प्रभाव कई राशियों पर देखने को मिलता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shukra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलता रहता है। जिसका प्रभाव कई राशियों पर देखने को मिलता है। 02 नवंबर 2025 को प्रेम, सौंदर्य और वैभव के कारक ग्रह शुक्र अपना राशि परिवर्तन कर तुला राशि में सुबह 01 बजकर 05 मिनट पर प्रवेश करने जा रहे हैं। शुक्र का यह गोचर न केवल संबंधों में सामंजस्य लाएगा बल्कि कई राशियों की आर्थिक स्थिति और करियर में भी सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। तुला राशि स्वयं शुक्र की ही राशि है, इसलिए इसका प्रभाव और भी शुभ माना गया है। तो आइए जानते हैं शुक्र के इस गोचर से कौन सी राशियों को लाभ होने वाला है।
वृष राशि
शुक्र का तुला राशि में गोचर इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। आपके लिए यह समय प्रेम और आर्थिक लाभ लेकर आएगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी और दांपत्य संबंध मजबूत होंगे। नया वाहन या संपत्ति खरीदने का योग भी बन सकता है। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।

तुला राशि
शुक्र का तुला राशि में गोचर खास रहने वाला है। यह गोचर आपकी अपनी राशि में हो रहा है, इसलिए आपके आत्मविश्वास और आकर्षण में वृद्धि होगी। लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे। प्रेम और रिश्तों में नई शुरुआत की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है।
मीन राशि
शुक्र का यह परिवर्तन आपके लिए आर्थिक स्थिरता और वैवाहिक सुख लेकर आएगा। पुराने मनमुटाव दूर होंगे और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। बिजनेस के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। इस राशि के युवा उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का प्लान बनाएंगे। कानूनी मामले फैसला आपके पक्ष में रहेगा।
