सुबह उठकर करें इस हनुमान मंत्र का जाप, हर मुश्किल हो जाएगी आसान

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 02:51 PM

wake up in the morning and chant this hanuman mantra

Powerful hanuman mantra for protection: दुनिया के सारे मुश्किल काम सिर्फ श्री हनुमान की कृपा व स्मरण से ही आसान हो जाते हैं। मंगलवार का दिन श्री हनुमान के ध्यान से जीवन मंगलमय बनाने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन श्री हनुमान का ध्यान ग्रह,...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Powerful hanuman mantra for protection: दुनिया के सारे मुश्किल काम सिर्फ श्री हनुमान की कृपा व स्मरण से ही आसान हो जाते हैं। मंगलवार का दिन श्री हनुमान के ध्यान से जीवन मंगलमय बनाने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन श्री हनुमान का ध्यान ग्रह, मन, कर्म व विचारों के दोषों को दूर कर सुख-सफलता देने वाला माना गया है। इसके लिए हनुमान के विशेष मंत्र के ध्यान का महत्व है।

PunjabKesari Wake up in the morning and chant this Hanuman mantra

श्री हनुमान चालीसा में वर्णित "दुर्गम काज जगत के जेते। सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।"

इस चौपाई का जाप परेशानी, कष्ट, किसी भी प्रकार के अभाव में करने से समस्त भय, बाधा, चिंता व क्षोभ नष्ट हो जाते हैं और मुश्किल काम भी बन जाते हैं।

हनुमान गायत्री मंत्र -"ऊँ आञ्जनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्।"

PunjabKesari Wake up in the morning and chant this Hanuman mantra

इस मंत्र का जाप रविवार, मंगलवार और शनिवार को करना चाहिए क्योंकि मंगलवार को श्री हनुमान जी की भक्ति, रविवार श्री हनुमान जी के गुरु सूर्य की भक्ति व शनिवार को हनुमान जी की भक्ति करने वाले पर शनिदेव जी ने स्वयं कृपा करने का वचन श्री हनुमान को दिया था।

PunjabKesari Wake up in the morning and chant this Hanuman mantra

इन तीनों दिनों में ब्रह्ममुर्हुत में उठने के पश्चात स्नान कर लाल वस्त्र पहन कर श्री हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के समक्ष बैठकर कुंकुम, अक्षत, लाल फूल और उनका प्रिय सिंदूर अर्पित करें। तदउपरांत इस हनुमान गायत्री मंत्र और चौपाई का जाप पूरी श्रद्धा और भक्ति से करें। भोग में श्री हनुमान जी को गुड़, चने या गेहूं के आटे और घी से बना चूरमा चढ़ाएं।

PunjabKesari Wake up in the morning and chant this Hanuman mantra

ध्यान रखें ये बातें
सुबह कुल्ला किए बिना कुछ भी खाएं-पिएं नहीं।

स्वच्छ हुए बिना गौ, ब्राह्मण और अग्नि को हाथ न लगाएं।

सूर्योदय से पूर्व बिस्तर छोड़ दें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!