IGNOU: जनवरी 2020 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

Edited By Updated: 16 Nov, 2019 10:22 AM

ignou admission process starts for january 2020 session apply soon

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जनवरी 2020 सत्र...

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जनवरी 2020 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर दिए लिंक पर जाकर आवेदन पत्र और प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। बता दें कि जनवरी 2020 के सत्र के लिए 150 से अधिक ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इन कोर्सेज में ले सकते हैं दाखिला

ऑनलाइन मोड
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए); विज्ञान के मास्टर (खाद्य पोषण); एमए (ग्रामीण विकास); विज्ञान के मास्टर (परामर्श और परिवार चिकित्सा); पर्यटन और यात्रा प्रबंधन (MTTM) के मास्टर; एमए (अंग्रेजी); एमए (हिंदी); मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW),  सामाजिक कार्य के मास्टर (परामर्श); एमए (दर्शनशास्त्र); एमए (अर्थशास्त्र); एमए (इतिहास); एमए (राजनीति विज्ञान); एमए (लोक प्रशासन); एमए (समाजशास्त्र); एमए (गांधी और शांति अध्ययन); एमए (मनोविज्ञान); पुस्तकालय और सूचना विज्ञान (MLIS) के मास्टर; एमए (नृविज्ञान); एमए (विकास अध्ययन); एमए (वयस्क शिक्षा); एमए (लिंग और विकास अध्ययन); एमए (महिला और लिंग अध्ययन); एमए (दूरस्थ शिक्षा); मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com), एमए (अनुवाद अध्ययन)।    

ऑफलाइन मोड
एमए (शिक्षा); एम.कॉम (एफ एंड टी); एम.कॉम (बीपी और सीजी); और M.Com (MA & FS) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया। 

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर जाएं और ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पर क्लिक करें.
जो कोर्स करना है उस पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी भरें.
डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें.
भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!