Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Aug, 2021 03:02 PM

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि MPSC ग्रुप-बी पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा, 4 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट- mpsconline.gov.in
MPSC कंबाइंड सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन कुल 806 रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है। इन पदों में से पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए 650 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए 67 पद और स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के 89 पद हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 04 सितंबर 2021 को किया जाएगा। उम्मीवदवार ध्यान दें परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अपना एक फोटो आईडी के साथ एग्जाम हॉल में आना होगा। इनके दस्तावेजों के बिना परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया था।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले MPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- mpsconline.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर Login में जाएं, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
- अब “Download Admission Certificate’ के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुलेगा, इसे डाउनलोड कर लें।