Success Story: ज्योतिषी के दावे को झुठलाकर, बिना कोचिंग लिए पास की UPSC परीक्षा, बना IAS

Edited By Updated: 23 Jul, 2020 03:39 PM

success story without coaching cracked upsc exam became ias

यूपीएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की चुनौतिपूर्ण...

नई दिल्ली: यूपीएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। देश के कई युवा बचपन से इस परीक्षा को पास कर IAS बनने का सपना संजोते हैं।  ऐसे में ये लोग बेहद खास होते हैं और उससे भी ज्‍यादा अहम होता है ऐसे लोगों का इस मुकाम तक पहुंचने का सफर बहुत ही कठिन होता है। आज आप रूबरू होंगे 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 316वीं रैंक हासिल करने वाले नवजीवन विजय पवार के सफर से। 

जानें नवजीवन विजय पवार का सफलता का सफर

PunjabKesari

--पारिवारिक जीवन 
नवजीवन विजय पवार महाराष्ट्र से हैं, उनके पिता किसान और मां टीचर हैं। वे बचपन से ही पढ़ाई में अच्‍छे थे। उन्‍होंने स्‍कूली एजुकेशन पूरी करने के बाद सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का ठान लिया। 

PunjabKesari

दिल्‍ली में आकर शुरू की तैयारी 
नवजीवन यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्‍ली आ गए, यहांं आकर उन्‍होंने पढ़ाई शुरू कर दी, लेकिन यहां नवजीवन ने तैयारी के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करते थे, यहां रहकर उन्‍होंने पढ़ाई शुरू की। 

PunjabKesari

मेन्स एग्जाम में हुआ डेंगू

मेन्‍स एग्‍जाम में हुआ डेंगूनवजीवन ने एक इंटरव्‍यू में बताया, "मेन्स एग्जाम के एक महीने पहले मुझे तेज बुखार और शरीर में दर्द होने लगा, अस्पताल गए तो पता चला मुझे डेंगू हो गया है। मैं घर गया तो तुरंत अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। अस्पताल में एक हाथ पर डॉक्टर इंजेक्शन लगा रहे थे और दूसरे हाथ में किताब थी। "

---किसान के बेटे नवजीवन ने न सिर्फ ज्योतिषी के दावे को झुठलाया, बल्कि मेन्स एग्जाम के दौरान डेंगू हो जाने के बावजूद भी पहले प्रयास में बिना कोचिंग के सफलता पाई। 

---15 दिनों बाद जब नवजीवन को डेंगू से आराम मिला तो वापस लौटकर दिल्‍ली आए लेकिन अबकी बार वे काफी डिप्रेस हो चुके थे वो काफी परेशान थे तब उनके दोस्‍त ने उन्‍हें हिम्‍मत बंधाई। आखिरकार साल 2018 में नवजीवन की मेहनत रंग लाई, उन्‍होंने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर 316वीं रैंक हासिल की। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!