2025 में देशभक्ति और युद्ध पर आधारित फिल्मों में नज़र आने वाले 6 बॉलीवुड एक्टर्स

Edited By kahkasha,Updated: 17 Apr, 2025 06:01 PM

6 bollywood actors who will be seen in patriotic and war based films in 2025

बॉलीवुड में बहादुरी, देशभक्ति और अनसुने हीरोज़ की कहानियों को दिखाने का चलन बढ़ता जा रहा है। 2025 ऐसे ही विषयों पर आधारित फिल्मों के लिए एक खास साल बनता दिख रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में बहादुरी, देशभक्ति और अनसुने हीरोज़ की कहानियों को दिखाने का चलन बढ़ता जा रहा है। 2025 ऐसे ही विषयों पर आधारित फिल्मों के लिए एक खास साल बनता दिख रहा है। इस साल कई मशहूर और नए एक्टर्स देश के वीर सिपाहियों की कहानियों को पर्दे पर लाने जा रहे हैं। आइए जानें उन 6 एक्टर्स के बारे में जो वर्दी पहनकर या तिरंगा थामे, देशभक्ति से भरी कहानियां लेकर आ रहे हैं।

1. इमरान हाशमी – ग्राउंड ज़ीरो
इमरान हाशमी अपनी रोमांटिक और थ्रिलर छवि से हटकर ग्राउंड ज़ीरो नाम की एक गंभीर देशभक्ति फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां इमरान एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म युद्ध क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के मानसिक और भावनात्मक संघर्ष को दिखाएगी। इमरान की गंभीर भूमिकाओं में वापसी के चलते इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

2. फरहान अख्तर – 120 बहादुर
फरहान अख्तर 120 बहादुर नाम की एक युद्ध आधारित फिल्म में दिखेंगे, जो 120 सैनिकों की सच्ची कहानी पर आधारित है। इन सैनिकों ने असंभव हालात में भी बहादुरी से मुकाबला किया था। फरहान, जो अपने किरदारों के लिए पूरी तरह समर्पित रहते हैं, इस फिल्म के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह फिल्म भारत के अनसुने हीरोज़ को एक शानदार श्रद्धांजलि होगी।

3. सिकंदर खेर – इक्कीस  
इक्कीस में सिकंदर खेर एक समर्पित आर्मी मैन की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की कहानी पर आधारित है, जो 1971 की भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है। यह सिकंदर की पहली आर्मी आधारित फिल्म होगी।

4. अक्षय कुमार – केसरी 2  
अक्षय कुमार केसरी 2 में सी. शंकरण नायर का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ उनकी कानूनी लड़ाई को दिखाती है। फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा होगी, जिसमें नैतिकता, कानून और सच्चाई की टक्कर देखने को मिलेगी। यह कहानी नायर की व्यक्तिगत और राजनीतिक लड़ाइयों को भी उजागर करेगी जो देश को समर्पित है।

5. वरुण धवन – बॉर्डर 2  
बॉर्डर 2 में वरुण धवन एक युवा सैनिक के किरदार में दिखेंगे। यह 1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर का अगला भाग है। वरुण की यह भूमिका उनके अब तक के मसाला फिल्मों वाले इमेज से अलग होगी और एक गंभीर, देशभक्ति से भरी कहानी को आगे ले जाएगी। फिल्म में युद्ध के सीन के साथ-साथ इमोशनल गहराई भी होगी।

6. इब्राहिम अली खान – सर ज़मीन  
इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान के बेटे, सर ज़मीन के साथ अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। यह एक देशभक्ति से भरपूर फिल्म है, जिसमें वह एक युवा आर्मी कैडेट का किरदार निभा रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में कर्तव्य, अनुशासन और देश के लिए प्रेम की भावनाएं होंगी। यह फिल्म इब्राहिम के लिए बड़े पर्दे पर एक मज़बूत डेब्यू मानी जा रही है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!