अजमेर के तारागढ़ किले का सोनी के शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' की कास्ट करेगी दौरा

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 03 Jun, 2025 01:01 PM

cast of   chakravarti samrat prithviraj chauhan   will visit taragarh fort

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 4 जून से शुरू होने वाले शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान के प्रमोशन के लिए शो की 7 जून को जयपुर से अजमेर के ऐतिहासिक तारागढ़ किले की ओर रवाना होगी।

मुंबई। सालों से पृथ्वीराज चौहान की कहानी ज़्यादातर उनकी मशहूर प्रेमकथा राजकुमारी संयोगिता के साथ के इर्द-गिर्द ही सुनाई जाती रही है। लेकिन अब सोनी एंटरटेनमेंट की जो नई सीरीज़ चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान आने वाली है, वो इस नज़रिए को बदलने वाली है। इस बार फोकस होगा उस योद्धा सम्राट पर, जिसकी बहादुरी, तेज़ दिमाग़ और बेमिसाल सैन्य रणनीति ने 12वीं सदी में इतिहास रच दिया था। शो में दिखाया जाएगा वो ऐतिहासिक मोड़, जब पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ी थी।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 4 जून से शुरू होने वाले शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान के प्रमोशन के लिए शो की 7 जून को जयपुर से अजमेर के ऐतिहासिक तारागढ़ किले की ओर रवाना होगी। इस खास मौके पर शो के प्रमुख कलाकार रोनित रॉय और नन्हे उर्वा सवालिया भी मौजूद रहेंगे, जो दौरा करते हुए पृथ्वीराज चौहान के शौर्य और विरासत से दर्शकों को रूबरू कराएंगे। यह किला राजा पृथ्वीराज चौहान की वीरगाथाओं का साक्षी रहा है, ऐसे में शो की टीम का यहां पहुंचना ऐतिहासिक मायने रखता है। रोनित और उर्वा किले का दौरा कर दर्शकों के साथ शो से जुड़े ऐतिहासिक पहलुओं को साझा करेंगे, ताकि लोग इस महान योद्धा के जीवन और संघर्ष को और गहराई से समझ सकें।

बता दें कि इस शानदार शो का बड़ा सेट छः हिस्सों में बंटा है, जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन के अलग-अलग जगहों को दिखाता है। इसमें राजा के कमरे, युद्ध की जगह, आंगन और किले के बाहर के हिस्से शामिल हैं। हर जगह को बड़े ध्यान से सजाया गया है ताकि दर्शक उस जमाने का सही एहसास कर सकें। शूटिंग तब शुरू हुई जब एक जाने-माने इतिहासकार ने शो के सेट को ठीक माना, जिससे हर बात सही-सही दिखाई दे।

ये शो 12वीं सदी के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें उनकी बहादुरी और मोहम्मद गौरी के हमलों के खिलाफ डटकर लड़ने के लिए जाना जाता है। शो की कहानी पूरी तरह हमारे इतिहास में रची-बसी है। मेकर्स ने सेट, कपड़े, डायलॉग और युद्ध के सीन, हर एक चीज़ को असली लुक देने की पूरी कोशिश की है, ताकि लोग उस दौर की भव्यता और पृथ्वीराज के जज़्बे को करीब से महसूस कर सकें।

शानदार युद्ध के सीन, भव्य सेट, अनुभवी कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस और गहरी रिसर्च के साथ ये सीरीज़ दर्शकों को भारतीय इतिहास के एक गौरवशाली दौर से रूबरू कराने जा रही है। 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' 4 जून से हर रात 7:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर प्रसारित होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!