धर्मा की नई पेशकश में संस्कृति, इमोशंस और मस्ती का धमाका, आ रही है ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’

Updated: 16 Sep, 2025 02:45 PM

dharma productions brings family dhamaal sunny sanskari ki tulsi kumari

बॉलीवुड के दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का। वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सन्या मल्होत्रा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का ट्रेलर 15 सितम्बर 2025 को रिलीज़ हुआ।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का। वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सन्या मल्होत्रा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का ट्रेलर 15 सितम्बर 2025 को रिलीज़ हुआ और अपने रंगीन नज़ारों, भव्यता और जश्नभरे अंदाज़ से यह ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदें और भी ऊँची कर गया। यह है असली धर्मा स्टाइल!

 

इस फिल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसका जश्न भारतीय संस्कृति और परिवार की नज़दीकी को सलाम करता हुआ। रंगों से लबालब त्योहारों की धूम हो या घर की छोटी-छोटी लेकिन दिल छू लेने वाली बातें सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिश्तों, मोहब्बत और खुद की पहचान की कहानी है। इसमें है हल्की-फुल्की मस्ती भी और गहरी भावनाएँ भी, जिससे बच्चे, मम्मी-पापा और दादा-दादी सबको कुछ न कुछ अपना लगेगा।

 

स्टारकास्ट अपने किरदारों में जान डालते हैं कभी मासूमियत से, कभी नटखटपन से। ऊपर से रंगीन लोकेशन्स, जोशीले गाने और दिल छू लेने वाला संगीत सब मिलकर यह सिनेमा अनुभव बना देंगे जबरदस्त। और जब धर्मा प्रोडक्शन्स किसी फिल्म को पेश करे तो पॉलिश, भव्यता और फैमिली-फ्रेंडली एंटरटेनमेंट की गारंटी तो पक्की है।

 

जोश और चर्चा पहले ही आसमान छू रही है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी और धर्मा प्रोडक्शन्स व मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी इस दशहरे, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!