Edited By Mehak,Updated: 13 Dec, 2025 12:59 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी पर्दे पर ही नहीं, रियल लाइफ में भी खास रही है। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे सनी, बॉबी, अजीता और विजेता थे। हेमा मालिनी ने खुद खुलासा किया कि सनी-बॉबी देओल उन्हें ‘हेमा जी’ कहकर...
बाॅलीवुड डेस्क : बॉलीवुड की जानी-मानी जोड़ियों में से एक हैं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी। पर्दे पर इनकी जोड़ी हमेशा हिट रही, वहीं रियल लाइफ में भी इनके रिश्ते की चर्चा रही है। दोनों की मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी और काम के दौरान उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। उस समय धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे सनी, बॉबी, अजीता और विजेता थे। शुरुआती दिनों में देओल परिवार इस रिश्ते को लेकर नाराज था, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया।
सनी-बॉबी देओल और हेमा मालिनी का रिश्ता
हेमा मालिनी ने 25 साल पहले दूरदर्शन के शो 'हेलो डीडी' में बताया था कि सनी और बॉबी देओल उन्हें ‘हेमा जी’ कहकर बुलाते हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि दोनों बहुत अच्छे हैं और उनके साथ हमेशा सम्मान से पेश आते हैं। हेमा मालिनी ने कई इंटरव्यूज में भी देओल परिवार के साथ अपने रिश्ते की बात की है और बताया कि सनी और बॉबी दोनों प्यार और सम्मान से पेश आते हैं।
धर्मेंद्र के निधन के बाद रिश्तों में दरार की चर्चा
हालांकि, धर्मेंद्र के निधन के बाद खबरें आईं कि हेमा मालिनी और देओल परिवार के बीच रिश्तों में दूरी आ गई है। धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट में दोनों परिवार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे। दिल्ली में हाल ही में रखी गई प्रेयर मीट में भी सनी-बॉबी देओल का परिवार शामिल नहीं दिखा। हालांकि, इस मामले पर किसी भी पक्ष से आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हेमा और सनी-बॉबी देओल में उम्र का फासला
हेमा मालिनी 77 साल की हैं, सनी देओल 68 और बॉबी देओल 56 साल के हैं। सनी और हेमा के बीच उम्र का अंतर 9 साल है, जबकि बॉबी देओल हेमा से 21 साल छोटे हैं। धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर, 2025 को हुआ। 89 साल की उम्र में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ। अंतिम समय में उन्हें सांस लेने में परेशानी थी और वे वेंटिलेटर पर थे। धर्मेंद्र की मौत ने परिवार और फैंस को गहरे दुख में डाला।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र को आखिरी बार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' में देखा जाएगा। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में जयदीप अहलावत समेत अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। धर्मेंद्र को आखिरी बार स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।