राजासाब के टीजर लॉन्च पर भावुक हुए निर्देशक मारुति, बोले– प्रभास से पहली मुलाकात भगवान के दर्शन जैसी

Updated: 16 Jun, 2025 05:44 PM

director maruti gets emotional at the teaser launch of rajasaab

प्रभास स्टारर पैन-इंडिया फिल्म ‘द राजासाब’ के टीजर लॉन्च इवेंट में निर्देशक मारुति ने एक दिल छू लेने वाला भाषण दिया, जिसने फिल्म की कहानी से लेकर उनके व्यक्तिगत संघर्ष तक सब कुछ बयां कर दिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रभास स्टारर पैन-इंडिया फिल्म ‘द राजासाब’ के टीजर लॉन्च इवेंट में निर्देशक मारुति ने एक दिल छू लेने वाला भाषण दिया, जिसने फिल्म की कहानी से लेकर उनके व्यक्तिगत संघर्ष तक सब कुछ बयां कर दिया।
तेलुगु मीडिया मेरी फैमिली है: मारुति 

मारुति ने सबसे पहले नेशनल मीडिया का आभार जताया और फिर तेलुगु मीडिया को “फैमिली” कहकर संबोधित किया। उन्होंने अपनी टीम के कई लोगों का नाम लेते हुए धन्यवाद किया – विश्वगारू, कार्तिक (DOP), राजीवन सर, SKN, श्रेयस मीडिया, वामसी काका, मूर्ति, निशांत, अनवर, GV और सुरेश कोंडेती – सभी को उन्होंने खास शुक्रिया कहा।

‘राजासाब’ की शुरुआत
मारुति उस वक्त गोपीचंद के साथ एक प्रोजेक्ट कर रहे थे जब युवा वंशी ने आकर कहा – "प्रभास के साथ फिल्म करनी है।प्रभास का नाम सुनते ही मारुति ने कहा –बस! अब ये मौका नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने प्रभास से पहली मुलाक़ात को “भगवान के दर्शन” जैसा बताया। प्रभास ने कहा मुझे ‘प्रेमा कथा चित्रम’ और ‘भले भले मगादिवॉय’ वाली फील चाहिए और मुझे डार्लिंग कहो!” यहीं से दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग बन गई।

जब प्रभास ने कहा –बॉस स्क्रिप्ट सुपर है
फिल्म की राह आसान नहीं थी। कुछ प्रोड्यूसर पीछे हट गए। खुद मारुति भी सोचने लगे कि क्या ये सही वक़्त है। लेकिन रात के 2 बजे प्रभास का कॉल आया और उन्होंने कहा बॉस! स्क्रिप्ट सुपर है! मारुति बोले –
अब पीछे हटना मतलब जीते जी मरना और तब उन्होंने खुद से सवाल किया  “मैं क्यों नहीं लिख सकता कमाल की स्क्रिप्ट? यही बना ‘राजासाब’।

प्रभास का फैनप्रेम और डेडिकेशन
प्रभास हर मीम, हर फैन पोस्ट को खुद देखते हैं। रात 2 बजे कॉल कर के टीजर पर चर्चा करते हैं।
मारुति बोले –प्रभास अपने फैंस से हज़ार गुना ज़्यादा प्यार करता है। सेहत की परवाह नहीं करता, बस चाहता है कि फिल्म शानदार हो।
फिल्म की झलक: हॉरर + रोमांस + फैंटेसी = ‘द राजासाब’
फिल्म का जॉनर हैहॉरर + रोमांस + फैंटेसी यानी पूरा फुल मसाला पैकेज। प्रभास ने हंसते हुए कहा –मेरी पिछली फिल्मों में हिरोइने कहां थीं? मारुति ने जवाब दिया –इसमें होंगी तीन हिरोइने और तीनों होंगी एक भूतिया हवेली में! यह फिल्म फैंस को विंटेज डार्लिंग प्रभास की याद दिलाएगी – 'बुज्जीगाडु' जैसा वाइब।

पोस्टर पेंटिंग से प्रभास के साथ फिल्म तक – मारुति का सफर
मारुति ने अपने करियर की शुरुआत चिरंजीवी के कटआउट्स पेंट करने से की थी। इसके बाद एनिमेशन और हॉलीवुड कंपनी से होते हुए आज वे प्रभास के साथ फिल्म बना रहे हैं। बोले –टाइम बर्बाद मत करो, मेहनत करो – एक दिन जरूर चमकोगे।

शूटिंग स्टेटस और फैंस से वादा
फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है।
कुछ गानों की शूटिंग बाकी है। मारुति ने कहा थोड़ा सब्र रखो यारों! हर फ्रेम में प्रभास को बार-बार देखना चाहोगे। क्रिस्पी और बेस्ट प्रोडक्ट दे रहा हूं – बस थोड़ा प्यार और वेट।

स्पेशल थैंक्स टू विश्वगारू
मारुति ने विश्वगारू का नाम लेकर कहा –“प्रभास के बाद अगर कोई है जिसने ये फिल्म खड़ी की, तो वो यही हैं। बजट से ज़्यादा, भरोसे से काम किया।”

अब फैंस को इंतज़ार है – ट्रेलर और रिलीज डेट का
टीजर के बाद फैंस अब बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। मारुति के मुताबिक –टीजर तो बस झलक है फिल्म तो दिमाग हिला देने वाली होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!